Posted inक्रिकेट, न्यूज

IPL 2026 के लिए 8 टीमों के कप्तानों के नाम का हुआ ऐलान, इन 2 टीमों के कप्तान हैं चोटिल, सिर्फ 2 टीमों ने नही किया है कप्तान फाइनल

IPL 2026 ALL Teams Captains
IPL 2026 के लिए 8 टीमों के कप्तानों के नाम का हुआ ऐलान, इन 2 टीमों के कप्तान हैं चोटिल, सिर्फ 2 टीमों ने नही किया है कप्तान फाइनल

आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए सभी टीमों ने अपनी टीम को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. सभी 10 फ्रेंचाइजी ने 15 नवंबर को अपनी रिटेन और रिलीज लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी है. बीसीसीआई ने अब आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन की डेट फाइनल कर दी है. 16 दिसंबर को अबू धाबी में इस साल के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन होगा.

सभी टीमों ने मिलकर 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, ये अधिकतर वही खिलाड़ी हैं, जो प्लेइंग 11 में खेलते नजर आ सकते हैं. ऐसे में सभी 10 टीमों के कप्तानो का नाम भी लगभग फाइनल हो चूका है. आइए आपको उन टीमों के खिलाड़ियों के नाम बताते हैं, जो IPL 2026 में अपनी टीमों की कप्तानी कर सकते हैं.

IPL 2026 के लिए फिक्स हो चुके हैं 8 टीमों के कप्तानों के नाम

IPL 2026 के लिए 8 टीमों के कप्तानो के नाम फाइनल हो चुके हैं. सिर्फ 2 टीमें ऐसी है, जिन्होंने अभी तक अपने टीम के कप्तान का नाम ऐलान नही किया है. आइए जानते हैं कौन किस टीम की कप्तानी करते नजर आ सकता है.

चेन्नई सुपर किंग्स (ऋतुराज गायकवाड़)

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल 2026 के लिए अपने टीम का कप्तान घोषित कर दिया है. संजू सैमसन के सीएसके से जुड़ने के बाद भी ऋतुराज गायकवाड़ ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बने रहेंगे.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (रजत पाटीदार)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने IPL 2026 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. आईपीएल 2025 का ख़िताब जीताने वाले रजत पाटीदार को ही फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. रजत पाटीदार फिलहाल चोटिल हैं और वो आईपीएल के कुछ शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं.

मुंबई इंडियंस (हार्दिक पंड्या)

मुंबई इंडियंस के टीम के कप्तान का भी नाम फाइनल हो चूका है. आईपीएल 2026 में भी हार्दिक पंड्या ही मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं. आईपीएल 2024 में उनकी कप्तानी में टीम कुछ खास नही कर सकी थी, लेकिन आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस जगह बनाने में सफल रही थी.

सनराइजर्स हैदराबाद (पैट कमिंस)

काव्या मारन ने भी आईपीएल 2026 के लिए अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2026 के लिए पैट कमिंस के नाम का ऐलान किया है.

पंजाब किंग्स (श्रेयस अय्यर)

पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2026 में श्रेयस अय्यर ही टीम की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं, फिलहाल श्रेयस अय्यर चोटिल हैं और आईपीएल 2026 के वो कुछ शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स (ऋषभ पंत)

आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन के बावजूद लखनऊ सुपर जायंटस ने ऋषभ पंत को रिटेन किया है और आईपीएल 2026 के लिए उन्हें अपनी टीम का कप्तान बनाए रखने का फैसला किया है.

गुजरात टाइटंस (शुभमन गिल)

हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2024 से ठीक पहले गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ा था, उसके बाद से शुभमन गिल ही फ्रेंचाइजी की कप्तानी करते नजर आ रहे हैं.

दिल्ली कैपिटल्स (अक्षर पटेल)

IPL 2026 में भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए अक्षर पटेल ही टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. अक्षर पटेल, आईपीएल 2019 से ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़े हुए हैं. ऐसे में फ्रेंचाइजी सिर्फ 1 सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें कप्तानी से नही हटाना चाहेगी.

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स के टीम की कमान संजू सैमसन के हाथो में थी, लेकिन IPL 2026 से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें ट्रेड कर दिया है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान नही किया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो रविंद्र जडेजा टीम के नए कप्तान बन सकते हैं.

कोलकाता नाइटराइडर्स

आईपीएल 2025 में केकेआर की कप्तानी अजिंक्य रहाणे के हाथो में थी. हालांकि टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. अब आईपीएल 2026 से पहले केकेआर ने उन्हें रिटेन तो किया है, लेकिन अभी तक उन्होंने अपने कप्तान के नाम का ऐलान नही किया है.

ALSO READ:शमी, ईशान और ऋतुराज की वापसी, गिल-अय्यर बाहर, अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल!

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...