Posted inक्रिकेट, न्यूज

“यह उसका निर्णय था मुझे भेजने का..”, ट्रेविस हेड ने महज 83 गेंद में 123 रन की तूफानी का खोला राज, दूसरे दिन इंग्लैंड को हराया

ट्रेविस हेड
"यह उसका निर्णय था मुझे भेजने का..", ट्रेविस हेड ने महज 83 गेंद में 123 रन की तूफानी का खोला राज, दूसरे दिन इंग्लैंड को हराया

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज शुरू हो चुका है. टेस्ट क्रिकेट का सबसे अहम् सीरीज एशेज माना जाता है इस सीरीज का पहला मैच में पर्थ के मैदान में खेला गया. इस मैदान में दोनों टीमें संघर्ष करती नजर आ आई. लेकिन बस एक फैसले से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दूसरे दिन ही मैच में हरा दिया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड और पहले पारी में 172 रन बनाकर आउट हो गयी. ऑस्ट्रेलिया इसके जवाब में 132 रन पर ही ऑलआउट हो गयी.

इंग्लैंड को लीड भी मिली इंग्लैंड दूसरी पारी में 164 रन बना सकी और अंतिम पारी में ऑस्ट्रेलिया के सामने 204 रन का लक्ष्य इंग्लैंड ने रखा. और इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल कर लिया बस एक फैसले ने जिसके बारे में ट्रेविस हेड ने खुलासा भी किया.

यह उसका निर्णय था मुझे भेजने का..”, ट्रेविस हेड ने किया खुलासा

दरअसल, ट्रेविस टेस्ट में मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी कर रहे थे और पहले पारी में भी ऐसा किया.. दिन का ज्यादा वक्त नहीं बचा था ऐसे में कप्तान अक्सर मुख्य बल्लेबाज को नहीं भेजते लेकिन अचानक कप्तान स्टीव स्मिथ ने बड़ा फैसला करते हुए ट्रेविस हेड को ओपनिंग के लिए भेजा ऐसे में हेड की तूफानी पारी ने पूरा गेम पलट दिया और 28 ओवर में ही ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. हेड ने कहा कि,

‘मुझे नहीं लगता था कि मैं ऐसा कुछ कर पाऊंगा. स्टार्क ने पहले दिन बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. मैं ओपनिंग में आकर खुश था और मुझे पता था कि उनके बॉलर्स शॉर्ट पिच गेंदबाजी ट्राई करने वाले हैं. कोच और कप्तान ने मिलकर प्लान बनाया और फिर मुझसे ओपनिंग में जाने को कहा था. मैं खुद ओपनिंग में आना चाहता था और देखना चाहता था कि मैं क्या कर सकता हूं. अब हम सीरीज में 1-0 से आगे आ गए हैं और ये एक बेहतरीन शुरुआत है.’

बता दें, ट्रेविस हेड ने 83 गेंद में 123 रन की धुअधार पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को दूसरे दिन ही जीत दिला दी. पर्थ के मैदान पर जहाँ पूरे टीमें 150 के करीब ही स्कोर कर पा रही थी.

ALSO READ:कुलदीप यादव की फिरकी में फंसी साउथ अफ्रीका, ऋषभ पंत के इस मास्टर प्लान से टीम इंडिया ने किया जोरदार कमबैक

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...