Posted inक्रिकेट, न्यूज

ऑस्ट्रेलिया के सामने पहले ही मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद भड़के कप्तान बेन स्टोक्स, इस खिलाड़ी को माना हार का जिम्मेदार

Ben Stokes AUS vs ENG Ashes 2025 Post Matches
ऑस्ट्रेलिया के सामने पहले ही मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद भड़के कप्तान बेन स्टोक्स, इस खिलाड़ी को माना हार का जिम्मेदार

Ben Stokes: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच 5 मैचों की एशेज सीरीज (Ashes 2025) शुरू हो चुकी है. 21 नवंबर को इस सीरीज का पहला मैच शुरू हुआ, लेकिन दूसरे ही दिन मैच का परिणाम आ चूका है. ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) ने दूसरे ही दिन बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) को 8 विकेट से शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने शानदार शतक लगाया और अकेले ही इंग्लैंड की टीम को शिकस्त दी. अब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने ट्रेविस हेड को ही इंग्लैंड की हार का जिम्मेदार माना है. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने पहले ही मैच में मिली हार के बाद क्या कुछ कहा है आइए जानते हैं.

Ben Stokes ने ट्रेविस हेड को माना हार का जिम्मेदार

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद ट्रेविस हेड की शतकीय पारी को इंग्लैंड की हार का वजह माना है. बेन स्टोक्स ने कहा कि

“नतीजे से थोड़ा हैरान हूं, ट्रैविस हेड ने शानदार पारी खेली. मैच जिस तरह से आगे बढ़ा, बल्लेबाजों ने बल्ले से अच्छी बल्लेबाजी की, वो मैच को आगे ले जाना चाहते थे, हमें कभी नहीं लगा कि हमने काफी कर लिया है. ट्रैविस की उस पारी ने हमारी सांसें रोक दीं. गेंदबाजों ने जब गेंद सही जगह पर डाली तो काफी मदद मिली. हमने 3-4 अलग-अलग प्लान आजमाए, वो ट्रेन की तरह दौड़ रहे थे. रन तेजी से बन रहे थे, जब हेड इस तरह खेलते हैं तो उन्हें रोकना वाकई मुश्किल होता है.”

कैसा रहा एशेज के पहले मैच का हाल

एशेज के पहले मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड के लिए पहले पारी में ओली पोप के 46 और हैरी ब्रूक के 51 रनों की बदौलत पहली पारी में 172 रन बनाए, इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 12.5 ओवर में 58 रन देकर 7 विकेट झटके. इसके जवाब में जब ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो 132 रन ही बना सकी, ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस ट्रेड ने 21 और कैमरून ग्रीन ने 26 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने 5 विकेट झटके.

इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 32 रनों की बढ़त के साथ बल्लेबाजी करने उतरी तो 164 रन बनाए, इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने 33 और गस एटकिंसन ने 37 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्रेंडन डोगेट और मिचेल स्टार्क ने 3-3 विकेट झटके, वहीं बोलैंड ने 4 विकेट झटका.

इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो ट्रेविस हेड ने बतौर ओपनर सिर्फ 83 गेंदों में 16 चौके और 4 छक्के की मदद से 123 रन बनाए. वहीं मार्नस लाबुशेन ने 51 रनों की पारी खेल इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से शिकस्त दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया की जीत ने बिगाड़ा WTC Points Table का समीकरण, भारत की स्थिति हुई और खराब, अब टॉप 2 पर इन टीमों का कब्जा

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...