South Africa Playing XI: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर रखी है. साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) को 30 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त हासिल की है.
साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद भी टीम में 2 बदलाव करने का फैसला किया है. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा किन खिलाड़ियों को मौका देने वाले हैं, आइए इस पर एक नजर डालते हैं.
डेवाल्ड ब्रेविस और लुंगी एनगिडी की प्लेइंग 11 में हुई एंट्री
साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने पहले टेस्ट मैच में कॉर्बिन बॉश और साइमन हार्मर को मौका मिला था. इन दोनों खिलाड़ियों के पहले टेस्ट मैच में प्रदर्शन की बात करें तो पहले पारी में बल्लेबाजी करते हुए कॉर्बिन बॉश ने 3 रन बनाए, जबकि साइमन हार्मर ने 5 रनों की पारी खेली थी, वहीं गेंदबाजी की बात करें तो कॉर्बिन बॉश ने पहली पारी में 1 विकेट झटका और साइमन हार्मर ने 4 विकेट अपने नाम किया.
वहीं दूसरे पारी में कॉर्बिन बॉश ने बल्ले से धमाल मचाया, उन्होंने 25 रनों की पारी खेली, जबकि साइमन हार्मर दूसरी पारी में भी कुछ खास नही कर सके उन्होंने 7 रन बनाए. अगर गेंदबाजी की बात करें तो साइमन हार्मर ने दूसरी पारी में भी 8 विकेट झटके, जबकि कॉर्बिन बॉश ने सिर्फ 1 विकेट ही निकाले.
अब साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने इन दोनों खिलाड़ियों को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर रखने का फैसला किया है. कॉर्बिन बॉश की जगह लुंडी एनगिडी को टीम में शामी किया जा सकता है, जबकि साइमन हार्मर की जगह डेवाल्ड ब्रेविस को टीम में शामिल किया जा सकता है.
टेम्बा बावुमा की कप्तानी में अब तक नही हारी साउथ अफ्रीका
टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) का बतौर कप्तान रिकॉर्ड काफी शानदार है, टेम्बा बावुमा की कप्तानी में अब तक साउथ अफ्रीका की टीम एक भी टेस्ट मैच नही हारी है. ऐसे में अब गुवाहाटी में भी साउथ अफ्रीका की टीम जीत हासिल करना चाहेगी. साउथ अफ्रीका की टीम अगर दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करती है, तो टीम 2-0 की बढ़त के साथ सीरीज अपने नाम कर लेगी.
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी दूसरे टेस्ट मैच में बेहद खराब रही थी, ऐसे में टीम ने डेवाल्ड ब्रेविस को टीम में शामिल करने का फैसला किया है. जिससे टीम की बल्लेबाजी लाइन अप मजबूत हो सके.
South Africa की दूसरे टेस्ट मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन (विकेटकीपर), केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, मार्को जेनसेन.
