Posted inक्रिकेट, न्यूज

KKR ने IPL 2026 से पहले वेंकटेश अय्यर को दिया धोखा तो अब इस टीम के लिए खेलना चाहते हैं आईपीएल

Venkatesh Iyer ON IPL 2026
KKR ने IPL 2026 से पहले Venkatesh Iyer को दिया धोखा तो अब इस टीम के लिए खेलना चाहते हैं आईपीएल

Venkatesh Iyer: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) से पहले वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को रिलीज कर दिया है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में केकेआर (KKR) ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन वेंकटेश अय्यर ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया. वेंकटेश अय्यर ने 11 मैचों में सिर्फ 142 रन बनाया.

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के इसी प्रदर्शन की वजह से केकेआर की टीम ने उन्हें आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया है. ऐसे में अब वो मिनी ऑक्शन में अपना नाम देने वाले हैं. इसी दौरान उन्होंने बताया कि वो किस टीम के लिए खेलना चाहते हैं.

आईपीएल 2026 में इस टीम के लिए खेलते दिखेंगे वेंकटेश अय्यर

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए बीसीसीआई ने 16 दिसंबर का डेट फाइनल किया है. इस बार का मिनी ऑक्शन अबू धाबी में खेला जाने वाला है. केकेआर की टीम के पास इस मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसे हैं, वहीं दूसरी टीम चेन्नई सुपर किंग्स है, जिसके पास सबसे ज्यादा पर्स शेष है. आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले वेंकटेश अय्यर ने बताया है कि अब वो किस टीम के लिए खेलना चाहते हैं.

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने अभी हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट को इंटरव्यू दिया, इस दौरान उन्होंने आईपीएल 2026 खेलने को लेकर कहा कि

“हम जैसे खिलाड़ियों के लिए, यह IPL में खेलने का मौका है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं किस टीम के लिए खेलता हूँ. मैं अपना बेस्ट दूंगा. अगर मुझे अपने दिल से पूछना हो, तो मैं अब भी KKR के लिए खेलना चाहूंगा. मैंने KKR के साथ एक चैंपियनशिप जीती है. मैं इस विरासत को आगे बढ़ाना चाहता हूँ. मैं KKR को और नाम दिलाना चाहता हूं, क्योंकि उन्होंने मुझ पर इतना भरोसा दिखाया है.”

अगर केकेआर ने नहीं खरीदा तो Venkatesh Iyer का है ये फैसला

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर पर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और आईपीएल 2025 की विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की है. ऐसे में अगर केकेआर की टीम आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर पर बोली नही लगाती है, तो वेंकटेश अय्यर दूसरी टीमों के लिए खेलने को भी तैयार है.

इसे लेकर वेंकटेश अय्यर ने आगे कहा कि

 “अगर KKR नहीं, तो कहीं और. सब जानते हैं कि मैं जहां भी जाऊंगा, अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा. सिर्फ अपनी बैटिंग या बॉलिंग के मामले में ही नहीं, बल्कि मैं लीडरशिप और कैप्टन को सुझाव देने में भी मदद कर सकता हूं.”

ALSO READ: राइजनिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में इस टीम से होगा भारत का सेमीफाइनल, जानिए कब और कहां होगा ये मुकाबला

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...