Dinesh Karthik on Team India

Team India: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के बाद टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम इंडिया (Team India) का नया कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा अब भारत के लिए ज्यादा से ज्यादा 3 साल और क्रिकेट खेल सकते हैं, इसके बाद वो टेस्ट और वनडे से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

ऐसे में भारत (Team India) को एक नये कप्तान की जरूरत होगी, जो वनडे और टेस्ट में टीम की कमान संभाल सके. मौजूदा समय में रोहित शर्मा की जगह सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. हालांकि खबरें हैं कि सूर्यकुमार यादव से जल्द ही टीम की कमान छीन ली जायेगी और तीनों फ़ॉर्मेट के लिए टीम का कप्तान बनाया जाएगा.

ये 4 खिलाड़ी हैं भारतीय टीम (Team India) के कप्तान बनने के दावेदार

रोहित शर्मा की जगह भारतीय टीम का कप्तान बनने के 4 बड़े दावेदार हैं. भारत के कप्तान बनने के दावेदारों में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और शुभमन गिल टीम के कप्तान बनने के दावेदार हैं. इन चारो खिलाड़ियों में हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल, आईपीएल में टीम की कप्तानी करते हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव कुछ मौको पर भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं.

हालांकि एक्सपर्ट का मानना है कि हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह का भारतीय टीम (Team India) का कप्तान बनने की कोई उम्मीद नहीं है. ये खिलाड़ी कुछ मौको पर भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं, लेकिन नियमित कप्तान नही बन सकते हैं. रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया का कप्तान बनने के 2 बड़े दावेदार हैं. दिनेश कार्तिक ने उनके बारे में बात की है.

Dinesh Karthik ने कहा ये खिलाड़ी हैं टीम इंडिया के तीनो फ़ॉर्मेट में कप्तान बनने के दावेदार

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने क्रिकबज के साथ बात करते हुए कहा कि

“मेरे दिमाग में दो खिलाड़ी आते हैं जो युवा हैं, जिनमें क्षमता है और जो निश्चित रूप से निकट भविष्य में सभी प्रारूपों में भारत का नेतृत्व कर सकते हैं. एक ऋषभ पंत, दूसरे शुभमन गिल.ये दोनों आईपीएल टीमों के कप्तान हैं और भारत की कप्तानी कर चुके हैं. मुझे लगता है कि समय के साथ उनके पास भारत के लिए सभी प्रारूपों के कप्तान बनने का मौका होगा.”

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अभी हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की थी, जिसके पहले ही मैच में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. इसके बाद शुभमन गिल की टीम इंडिया ने शानदार वापसी की और 4-1 से सीरीज अपने नाम किया.

वहीं शुभमन गिल के वनडे प्रदर्शन की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 47 वनडे मैचों में 58.20 के प्रभावशाली औसत और 101.74 के स्ट्राइक रेट के साथ 2328 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और13 अर्धशतक शामिल हैं.

ALSO READ: IPL 2025 में सिर्फ इन 2 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी दिल्ली कैपिटल्स, कुलदीप यादव को लेकर फंसा पेंच