बांग्लादेश के खिलाफ एक बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय टीम के लिए चयनित खिलाड़ी का नाम अब जल्द ऐलान होने वाला है. उससे पहले खिलाड़ी का नाम सामने आ गया है. सूत्रों की माने तो 15 खिलाड़ी का नाम तय हो चुका है. अब बस ऐलान करना बाकी है. बता दें बांग्लादेश से पहला टेस्ट चेन्नई में 19 सितम्बर को खेला जाना है. भारतीय टीम का स्क्वाड 10 सितम्बर तक ऐलान कर सकती है. वही इस सीरीज के लिए जिन 15 खिलाड़ी के नाम सामने आये है. उसमे कई चौकाने वाले नाम है.
ध्रुव जुरैल समेत इन खिलाड़ी का खेलना तय, श्रेयस बाहर
भारतीय टीम में कई खिलाड़ी टीम में अपनी जगह बनाने के लिए घरेलु टूर्नामेंट खेल रहे है. वही कुछ खिलाड़ी को आराम दिया गया है जिनका खेलना तय माना जा रहा है. रोहित शर्मा, कप्तान, विराट कोहली को आराम भी दिया गया जो वापसी कर सकते है. अश्विन जडेजा का भी इस लिस्ट में नाम है जो घरेलु टूर्नामेंट तो नहीं खेल रहे है लेकिन टीम में मौका मिल सकता है.
विकेटकीपर के लिए भारतीय टीम में ऋषभ पंत को चुना जायेगा लेकिन साथ में 15 सदस्यीय टीम में ध्रुव जुरैल को भी मौका मिल सकता है.
2 गेंदबाजो का डेब्यू
जसप्रीत बुमराह को बांग्लादेश के खिलाफ आराम दिया जा सकता है इसलिए वह इस सीरीज में वापसी नहीं करेंगे. मोहम्मद शमी अभी रणजी खेलकर ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते है. इसलिए इस सीरीज समे उनका खेलना मुश्किल है. वही मोहम्मद सिराज मुख्य तेज गेंदबाज होने तो वही अर्शदीप सिंह इस सीरीज में डेब्यू कर कसते है. हर्षित राणा एक नाम है जो गंभीर हर कीमत पर मौका देने को तैयार हो सकते है. स्पिन में रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया जा सकता है. साथ में जडेजा उनका साथ दे सकते है.
इन 15 खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल(उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, अश्विन, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा