Posted inक्रिकेट, न्यूज

IPL 2026 मिनी ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने किया कप्तान बदलने का फैसला, अक्षर पटेल की जगह ये खिलाड़ी होगा कप्तान

IPL 2026 Delhi Capitals New Captain
IPL 2026 मिनी ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने किया कप्तान बदलने का फैसला, अक्षर पटेल की जगह ये खिलाड़ी होगा कप्तान

Delhi Capitals new Captain for IPL 2026: आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाना है. बीसीसीआई (BCCI) ने 15 नवंबर तक सभी टीमों को अपनी रिलीज और रिटेन लिस्ट सौंपने को कहा था. सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज लिस्ट जारी कर दिया है. इस दौरान कुल 73 खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है, वहीं 10 खिलाड़ियों को ट्रेड किया गया है.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने अपने दोनों ओपनर बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) और जैक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) को रिलीज कर सभी को चौंका दिया है. वहीं अब खबर आ रही है कि फ्रेंचाइजी ने अपना कप्तान  बदलने का भी फैसला किया है.

Axar Patel की होगी Delhi Capitals के कप्तानी से छुट्टी

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रिलीज करके अक्षर पटेल (Axar Patel) को रिटेन किया था. दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को रिटेन करने के लिए 16.50 करोड़ की मोटी रकम खर्च की थी. वहीं केएल राहुल (KL Rahul) को 14 करोड़ रूपये में खरीदा था. उस समय चर्चा थी कि केएल राहुल या फाफ डू प्लेसिस में से कोई 1 टीम का कप्तान बन सकता है.

हालांकि आईपीएल 2025 से ठीक पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को अपना कप्तान नियुक्त किया. अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई और 5वें स्थान पर अपने सफर को खत्म किया. दिल्ली कैपिटल्स ने इस दौरान 14 में से 7 मैचों में जीत हासिल किया, वहीं 6 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, जबकि 1 मैच रद्द रहा.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम 15 अंको के साथ 5वें स्थान पर रही, जबकि मुंबई इंडियंस ने 16 अंक हासिल करके प्लेऑफ में जगह बनाया था. अब आईपीएल 2026 से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है और अक्षर पटेल को कप्तानी पद से हटाया जा सकता है, जिससे वो बतौर आलराउंडर बेहद प्रदर्शन कर सकें, क्योंकि पिछले सीजन उन्होंने बेहद खराब प्रदर्शन किया था.

अक्षर पटेल ने आईपीएल 2025 में 12 मैचों की 11 पारियों में 26.30 के औसत और 157.48 के स्ट्राइक रेट से 263 रन बनाए थे, वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 288 रन लुटाकर सिर्फ 5 विकेट झटके थे, ऐसे में उनका ओवरआल प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था.

केएल राहुल हो सकते हैं दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान

केएल राहुल को ही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम कप्तान बनाना चाहती थी, लेकिन उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए कप्तान बनने से इनकार कर दिया था. केएल राहुल आईपीएल 2025 के दौरान पिता बनने वाले थे और इसी वजह से उन्होंने टीम की कप्तानी नही ली, क्योंकि वो आईपीएल के कुछ मैच मिस करने वाले थे.

केएल राहुल के कप्तानी रिकॉर्ड मिले जुले रहे हैं. केएल राहुल ने पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंटस की कप्तानी की है, इस दौरान उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए 28 मैचों में कप्तानी की जिस दौरान उन्हें 11 मैचों में जीत हासिल हुई, जबकि 17 मैचों में टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने लखनऊ सुपर जायंटस के लिए कप्तानी की, जहां उन्होंने 36 मैचों में कप्तानी की, जिसमे 20 में उन्हें जीत मिली तो 15 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा, जबकि 1 मैच ड्रा रहा.

ALSO READ: IND vs SA: कप्तान नहीं भारतीय टीम कोच गंभीर के इस फैसले से बुरी तरह से हारा भारत, 30 रन से तीसरे दिन मिली हार

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...