पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी बाबर आजम (Babar Azam) काफी लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी वो कुछ खास नही कर सके, लेकिन अब बाबर आजम ने श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के खिलाफ मैदान पर वापसी कर ली है. बाबर आजम ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में न सिर्फ अपनी टीम को मैच जिताया, बल्कि 807 दिनों बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ने में भी कामयाब रहे.
बाबर आजम (Babar Azam) ने शतक लगाने के बाद ही एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसके बाद फैंस का कहना है कि इतने सालों बाद शतक लगाने के बावजूद इसके अंदर इतना घमंड है. बाबर आजम ने क्या कुछ कहा है आइए जानते हैं.
Babar Azam ने दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ने पर कही ये बात
पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी बाबर आजम (Babar Azam) ने लगभग 807 दिनों बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाया है. बाबर आजम को उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया. बाबर आजम ने मैन ऑफ द मैच लेते हुए कहा कि
“मैं खुद पर और अपनी मेहनत पर भरोसा रखना चाहता था. मेरी शुरुआत अच्छी हो रही थी. मगर मैं लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहा था. मैं गलत समय पर आउट हो रहा था. टीम के लिए बस मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहा था. सभी दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ देना मेरे लिए सम्मान की बात है.”
Babar Azam बने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
बाबर आजम ने जैसे ही 807 दिनों बाद श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शतक जड़ा वो पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. बाबर आजम ने इस दौरान पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सईद अनवर को पीछे छोड़ा है. पूर्व सईद अनवर पाकिस्तान के सबसे घातक और सफल बल्लेबाज थे.
सईद अनवर ने 1989 से 2003 के बीच 247 वनडे मैच खेलते हुए 244 पारियों में 20 शतक लगाए थे, लेकिन बाबर आजम ने इस मुकाम को मात्र 136 पारियों में ही अपने नाम कर लिया है और इसी के साथ वो पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा शतक सबसे कम पारियों में लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
