Sunrisers Hyderabad की आईपीएल 2026 की तैयारी पूरी हो चुकी है. शनिवार को उसने भी अपनी टीम की रिलीज और रिटेन खिलाड़ी की लिस्ट जारी कर दी है. वही सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रेड भी कर दिया है. इस बार सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपने 15 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जबकि 8 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. इस लिस्ट में उसने मोहम्मद शमी को ट्रेड के जरिए लखनऊ सुपर जायंट्स को सौंप दिया है. और अपने पर्स में पैसे भी इकठ्ठा भी कर लिए है. आइये जानते है सबकुछ..
Sunrisers Hyderabad ने शै को ट्रेड कर इतने खिलाड़ी को किया रिलीज
आईपीएल 2025 में हैदराबाद की टीम एक मजबूत बल्लेबाजी लाइनप के लिए जानी जा रही थी लेकिन ज्यादा कुछ खास नहीं कर सकी और मजबूत बल्लेबाजी को तो बरकरार रखा ही है. लेकिन मोहम्मद शमी को ट्रेड करके लखनऊ को सौंप दिया वही बदले में कोई भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है. काव्या मारण की टीम के पास पैसा भी बचा है और मजबूत खिलाड़ी की लिस्ट, इसमें उन्होंने मोहम्मद शमी, एडम जाम्पा, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, अभिनव मनोहर, अथर्व तायडे, सचिन बेबी को रिलीज कर दिया है.
काव्या मारन की टीम ने रिटेन किये ये खिलाड़ी, पर्स में हैं इतने करोड़
काव्या मारन की टीम ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया उसमे कुछ नाम इस प्रकार शामिल है..
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा, रविचंद्रन स्मरण, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, नितीश कुमार रेड्डी, हर्ष दुबे, कामिंडु मेंडिस, हर्षल पटेल, ब्रायडन कार्से, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा, जीशान अंसारी.
वही हैदराबाद की पर्स में बचे हुए रकम की बात करे तो अभी 35.06 करोड़ रुपये बचे हुए है
