Posted inक्रिकेट, न्यूज

23.5 करोड़ के वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर, KKR ने आईपीएल 2026 नए कप्तान का नाम का किया फाइनल

23.5 करोड़ के वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर, KKR ने आईपीएल 2026 नए कप्तान का नाम का किया फाइनल
23.5 करोड़ के वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर, KKR ने आईपीएल 2026 नए कप्तान का नाम का किया फाइनल

KKR : इंडियन प्रीमियर लीग का ऑक्शन होने में अभी भी समय है. लेकिन उसके पहले टीम की रिटेन लिस्ट जारी करने की अंतिम तारीख ऐलान ही चुका है ऐसे में  KKR  फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों के लिए रिलीज और रिटेन खिलाड़ी का नाम तेजी से नोट कर रही है . क्योकि BCCI ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ी की लिस्ट जारी करने की अंतिम तारीख 15 नवम्बर होगा. इस बीच कई फ्रेंचाइजी के रिटेन खिलाड़ी की चर्चा तेजी से हो रही है.  आईपीएल 2026 के लिए इस बीच कोलकाता नाईट राइडर्स ने जमकर तैयारी कर ली है. KKR से बड़ी खबर सामने आ रही है.

23.5 करोड़ के वेंकटेश अय्यर को KKR करेगी रिलीज

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता (KKR ) ने सबको चौकाते हुए श्रेयस को रिलीज किया था और वेंकटेश को 23.5 करोड़ में ख़रीदा था. वो पूरे नीलामी में बहुत ही महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में थे. लेकिन उनका सीजन कुछ खास नहीं गया और उनको रिलीज करने का फैसला कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR ) ने कर लिया है. क्रिकबज के अनुसार कोलकाता टीम वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर सकती है लेकिन नीलामी में उनपर दुबारा खरीद सकते है.

KKR के कप्तान का नाम फाइनल

आईपीएल 2025 में जब चैंपियंन कप्तान श्रेयस अय्यर को टीम में रिटेन नहीं किया तब कप्तान को लेकर सवाल उठा और अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया लेकिन टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है और इस सीजन में कोच ही बदला गया है. ऐसे मफिर कप्तान भी बदलने की उम्मीद थी लेकिन मिल रही खबरों की माने तो एक बार फिर अजिंक्य रहाणे पर भरोसा दिखाया जा सकता है और कप्तान बनाया जा सकता है.

ALSO READ:“यह पहली बार मेरे…टेम्बा बावुमा को बौना कहने पर साउथ अफ्रीका के कोच ने दी प्रतिक्रिया, जसप्रीत बुमराह पर कही ये बात

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...