इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) का आगाज होने से पहले तैयारियां जोरो शोरो पर है. फ्रेंचाइजी अपनी तैयारियां पूरी तरह फाइनल करने में जुडी है. कोई कोच तो कोई कप्तान को रिलीज कर रहा है क्योकि आईपीएल टीमों को अपनी रिटेन लिस्ट ही जल्दी जारी करनी है. वही इस बीच BCCI ने बड़ी घोषणा कर दी है. बता दें, आईपीएल 2026 (IPL 2026) का आगाज इस बार मार्च में होना है. उससे पहले ऑक्शन की जाएगी. इस बार मेगा ऑक्शन नहीं है लेकिन फिर कई टीमें ज्यादा पर्स के साथ नीलामी में पहुँचने की कोशिश कर रही है.
IPL 2026 के लिए ऑक्शन की तारीख का हुआ ऐलान, रिटेन-रिलीज की लिस्ट की तारीख
वही इस बीच आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए बड़ा ऐलान ही चुका है. ऑक्शन से जुडी सबसे बड़ी खबर सामने आ चुकी है. IPL 2026 का ऑक्शन और खिलाड़ियों का मेला 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा. पहली बार 2024 में विदेश में नीलाई हुआ था अब लगतार या तीसरी बार होगा जब नीलामी विदेश की धरती पर होगी. चूकी यह मेगा ऑक्शन नहीं मिनी ऑक्शन है इसलिए एक दिन में यह नीलामी ख़त्म हो जायेगा.
वही फ्रेंचाइजीयों को किन किन खिलाड़ियों को रिटेन करना है और किन्हें रिलीज करना है इसकी भी अंतिम तारीख तय होचुकी है जो 15 नवम्बर शाम 3 बजे तक यह लिस्ट सौप देनी है. इस बीच टीमें आपस में ट्रेडिंग कर सकती है.
📰 𝗦𝗛𝗔𝗥𝗗𝗨𝗟 𝗧𝗛𝗔𝗞𝗨𝗥 𝗝𝗢𝗜𝗡𝗦 𝗠𝗨𝗠𝗕𝗔𝗜 𝗜𝗡𝗗𝗜𝗔𝗡𝗦 𝗔𝗛𝗘𝗔𝗗 𝗢𝗙 𝗜𝗣𝗟 𝟮𝟬𝟮𝟲
Read more 👉 https://t.co/bwcjR4dDQs pic.twitter.com/NjvmKRA3NZ
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 13, 2025
शार्दुल ठाकुर मुंबई में शामिल मिले इतने करोड़
मुंबई इंडियंस ने शार्दुल ठाकुर को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. इससे पहले शार्दुल लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा थे मुंबई ने इस ऑलरराउंडर को कैश में ट्रेड किया है और 2 करोड़ में उनको ख़रीदा है. वही KKR ने अभिषेक नायर के बाद शेन वाट्सन को असिस्टेंस कोच नियुक्त किया है.
