Posted inक्रिकेट, न्यूज

3 टीमें जो आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले अपने कप्तान को ही कर देंगी रिलीज, तीनों ही भारतीय खिलाड़ी

IPL 2026 3 Team Captains
3 टीमें जो आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले अपने कप्तान को ही कर देंगी रिलीज, तीनों ही भारतीय खिलाड़ी

आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन  (IPL 2026 Mini Auction) के लिए 15 दिसंबर की डेट फाइनल की है, उसके पहले सभी टीमों को अपनी रिटेन और रिलीज लिस्ट 15 नवंबर तक बीसीसीआई को सौंपनी होगी, जिससे मिनी ऑक्शन अपने सही समय पर आयोजित हो सके.

बीसीसीआई ने आईपीएल 2026 के लिए सभी टीमों को 15 नवंबर तक का डेड लाइन दे रखा है और रिपोर्ट्स की मानें तो 15 नवंबर की शाम को ही सभी टीमें अपनी रिलीज और रिटेन लिस्ट जारी करने वाली हैं. इस दौरान 3 टीमें ऐसी हैं, जो अपने कप्तान को भी रिलीज कर सकती हैं.

IPL 2026 से पहले ये 3 टीमें अपने कप्तान करेंगी रिलीज

आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले 3 टीमें ऐसी हैं, जो अपने खिलाड़ियों के साथ अपने कप्तान को भी रिलीज कर सकती हैं. आपको इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.

अजिंक्य रहाणे (केकेआर)

केकेआर की टीम अपने कप्तान अजिंक्य रहाणे को रिलीज कर सकती है. अजिंक्य रहाणे को फ्रेंचाइजी ने सिर्फ 1.5 करोड़ में खरीदा था और उन्हें अपनी टीम का कप्तान बनाया था, लेकिन अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. आईपीएल 2024 की विजेता टीम आईपीएल 2025 में 8वें नंबर पर रही थी.

अजिंक्य रहाणे का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी कुछ खास नही था, ऐसे में फ्रेंचाइजी उन्हें हटा किसी युवा खिलाड़ी को उसी कीमत में अपने साथ जोड़ना चाहेगी.

संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स)

राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को आईपीएल 2018 से ही अपनी टीम का कप्तान बना रखा है. इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ सालों में इस फ़ॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन किया है, लेकिन आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले उन्होंने राजस्थान रॉयल्स से खुद को रिलीज करने को बोला है.

संजू सैमसन को ट्रेड करने को लेकर सीएसके के साथ बात चल रही है, लेकिन अभी तक दोनों टीमों की तरफ से इसकी पुष्टि नही की गई है. अगर ये डील नही भी हो पाती है, तो संजू सैमसन खुद को रिलीज करने को बोल सकते हैं. आईपीएल 206 के मिनी ऑक्शन में उनका नाम आना तय है.

ऋषभ पंत (लखनऊ सुपर जायंटस)

ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंटस ने 27 करोड़ रूपये में खरीदा था. ऋषभ पंत इसके साथ ही आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे, लेकिन आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. आईपीएल के अंतिम 2 मैचों में इस खिलाड़ी के बल्ले से 1 शतक और 1 अर्द्धशतक निकला था, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और लखनऊ सुपर जायंटस की टीम आईपीएल 2025 प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी थी.

अब आईपीएल 2026 (IPL 2026) के मिनी ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंटस उन्हें रिलीज कर सकती है. ऋषभ पंत की जगह पर मिचेल मार्श को टीम अपना नया कप्तान बना सकती है, जो ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम का कप्तान हैं.

ALSO READ: Kolkata Knight Riders ने शेन वाट्सन को करायी टीम में एंट्री, शाहरुख़ ने दी टीम में सबसे अहम जिम्मेदारी

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...