KKR Release List IPL 2026: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने सभी टीमों को 15 नवंबर की डेट दी है. 15 नवंबर तक सभी फ्रेंचाइजी को अपनी रिटेन और रिलीज लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी होगी. आईपीएल 2024 (IPL 2024) की विजेता रही केकेआर (KKR) की टीम ने अभिषेक नायर (Abhishek Nair) को अपना नया कोच बनाया है और इसके बाद अब केकेआर (KKR) अपने हिसाब से नई टीम बनाने का मौका अभिषेक नायर को देगी.
अभिषेक नायर, आईपीएल 2024 में केकेआर की विजेता ट्रॉफी टीम का हिस्सा थे. उस समय गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ वो केकेआर के बल्लेबाजी कोच थे, लेकिन अब उन्हें फ्रेंचाइजी ने अपनों टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है, ऐसे में वो उसी तरह का टीम बनाना चाहेंगे, जैसी टीम ने उन्हें आईपीएल 2024 का विजेता ट्रॉफी जिताया था.
KKR की टीम इन 8 खिलाड़ियों को करेगी रिलीज
आईपीएल 2025 में केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.5 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा था, वो आईपीएल के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया था. वहीं मनीष पांडे और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों को रिलीज करके अभिषेक नायर एक युवा और मजबूत टीम बनाना चाहेंगे.
तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया का नाम है, जिसे फ्रेंचाइजी ने 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन वो पिछले सीजन कुछ खास नहीं कर पाए. इसके साथ फ्रेंचाइजी अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी अनुकूल राय को रिलीज करके उनके जगह किसी दूसरे युवा भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाहेगी.
तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉन्सन को केकेआर ने 2.80 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए. ऐसे उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
KKR को होगी एक नए कप्तान की जरूरत
आईपीएल 2026 के लिए केकेआर की टीम को एक युवा कप्तान की जरूरत होगी, जो श्रेयस अय्यर की तरह टीम का नेतृत्व कर सके और उन्हें फाइनल तक ले जा सके. केकेआर की टीम इसके लिए रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के संपर्क में है, लेकिन अगर बात नही बनती है, तो फ्रेंचाइजी रिंकू सिंह पर बड़ा दांव खेल सकती है.
आईपीएल 2025 में केकेआर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, फ्रेंचाइजी ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में 14 में से 5 मैचों में जीत हासिल की थी, वहीं 2 मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था, जिसकी वजह से 12 अंको के साथ केकेआर की टीम पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर थी. केकेआर से नीचे बस राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मौजूद थीं.
