IND vs BAN: गिल बाहर, मुशीर का डेब्यू, बांग्लादेश के खिलाफ रोहित ने फाइनल की पहले टेस्ट की प्लेइंग XI
IND vs BAN: गिल बाहर, मुशीर का डेब्यू, बांग्लादेश के खिलाफ रोहित ने फाइनल की पहले टेस्ट की प्लेइंग XI

IND vs BAN: भारतीय टीम लंबे समय के बाद जल्द ही दोबारा मैदान पर नजर आने वाली है। साल के शुरूआत में रोहित शर्मा की सेना ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसके बाद से अब बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए टीम कमर कस रही है। जहाँ पर चेन्नई में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 पर चर्चा तेज हो गई है। भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जाने वाले इस पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया अपनी पूरी ताकत के साथ उतरेगी।

चेन्नई टेस्ट से होगी IND vs BAN सीरीज की शुरूआत

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जहाँ पर पहला टेस्ट मुकाबला चेन्नई में 19 सितंबर से शुरू होने वाला है। जिसके लिए जल्द ही टीम इंडिया का भी ऐलान होने वाला है। बात अगर चेन्नई टेस्ट मैच के संभावित प्लेइंग 11 की करें तो उसमें बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

सलामी बल्लेबाजी में तो कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल का खेलना लगभग पक्का ही नजर आता है। इन दोनो ही खिलाड़ियों ने खुद को साबित किया है। नंबर 3 पर फिलहाल शुभमन गिल खेलते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन उनका फॉर्म अच्छा नहीं है। जबकि युवा मुशीर खान ने खुद को साबित किया है। जिसके कारण उन्हें अब नंबर 3 पर आजमाया जा सकता है।

मध्यक्रम में नहीं होगा बड़ा बदलाव

बात नंबर 4 की करें तो विराट कोहली लंबे समय के बाद सफेद जर्सी में नजर आने वाले हैं। वहीं नंबर 5 पर सरफराज खान की जगह भी फिलहाल पूरी तरह से पक्की नजर आ रही है। विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में ऋषभ पंत का खेलना पूरी तरह से पक्का हो गया है।

वहीं स्पिन ऑलरांउडर के रूप में रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की तिकड़ी को खेलना भी लगभग पक्का ही है। तेज गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाएगा। वहीं मोहम्मद शमी की वापसी में बीसीसीआई जल्दबाजी नहीं करेगी। ऐसे में मोहम्मद सिराज का साथ देने के लिए आकाशदीप को मौका मिल सकता है।

यहाँ पर देखें IND vs BAN के चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल/मुशीर खान, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज।

ALSO READ:न बुमराह, न शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव कप्तान, अभिषेक-यशस्वी करेंगे पारी की शुरुआत, बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम इंडिया