IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए कई खिलाड़ी सिलेक्शन की राह देख रहे है. भारतीय टीम में एक मौका के लिए हर कोई अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहता है. 5 सितम्बर से शुरू हुए दलीप ट्रॉफी में खिलाड़ी के प्रदर्शन पर हर कोई पाने नजरे जमाया हुआ है. चयनकर्ता भी अपने नजरे जमाये बैठे है. वही बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टीम का ऐलान होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. लगभग 10 तारीख तक टीम का ऐलान भी हो जाना है.
पहला टेस्ट मैच 19 सितम्बर को चेन्नई में खेला जायेगा तो दूसरा टेस्ट 27 सितम्बर को कानपूर में होगा. टीम चयन को लेकर बड़ी खबर भी आ रही है.
IND vs BAN में सरफराज, श्रेयस, अर्शदीप बाहर
दलीप ट्रॉफी से पहले बुची बाबू टूर्नामेंट खेला गया. जिसमे कई भारतीय खिलाड़ी ने हिस्सा लिया. उसमे श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, सूर्यकुमार यादव जैसे नाम शामिल थे. ये तीनो खिलाड़ी टूर्नामेंट में कुछ ख़ास नहीं कर सके. अब दलीप ट्रॉफी भी शुरू हो गया. जिसमे सूर्या तो पहले राउंड में बाहर हो गये. वही श्रेयस, सरफराज का खराब फॉर्म इस टूर्नामेंट में भी जारी रहा, सरफराज खान अपने टीम के लिए पहले ही दिन महज 9 रन बनाकर आउट हो गए थे। अय्यर की शुरुआत बेहद खराब रही है। पहले ही दिन अय्यर महज 9 रन बनाकर आउट हो गए थे। बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले अय्यर का ये खराब प्रदर्शन उनको IND vs BAN सीरीज में टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा सकता है।
अर्शदीप बाहर गंभीर ने खोजा नया हीरा
अर्शदीप को भी गेंदबाजी में मौका मिलने का अवसर था लेकिन एक बार फिर एक नया गेंदबाज उनका पत्ता काटते हुए दिख रहा है. कोई और नहीं वह हर्षित राणा. हार्षित राणा का जबरदस्त फॉर्म जारी है. गंभीर ने उनको श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया में मौका दिया था लेकिन अब बांग्लादेश सीरीज (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट में मौका मिल सकता है. उन्हें दलीप ट्रॉफी में अब तक 4 विकेट झटक चुके है.
IND vs BAN के खिलाफ भारतीय टीम की संभावित 15 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, देवदत्त पद्दिकल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरैल, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, हर्षित राणा, कुलदीप यादव