Posted inक्रिकेट, न्यूज

ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारने के बाद BCCI ने बदल दी पूरी टीम, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने!

Team India IND vs SA Rohit Sharma Virat Kohli
ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारने के बाद BCCI ने बदल दी पूरी टीम, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने!

भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच खेले गए इस वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश से प्रभावित रहा था, जिसमे अंत में टीम इंडिया (Team India) को शिकस्त का सामना करना पड़ा था. वहीं दूसरा वनडे में भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा था, जबकि तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने वापसी की और मैच को 9 विकेट से जीता था.

भारतीय टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-2 से सीरीज में शिकस्त का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय टीम को जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) पूरी टीम  बदल सकती है. आइए जानते हैं साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में किन 15 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

शुभमन गिल की कप्तानी में ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या और शमी की वापसी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की सबसे बड़ी कमजोरी गेंदबाजी रही थी, ऐसे में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की वापसी से टीम इंडिया काफी मजबूत हो सकती है. हार्दिक पंड्या, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के खिलाफ मैच के दौरान फाइनल से ठीक पहले चोटिल हो गए थे, उनकी चोट काफी गंभीर थी और भारतीय टीम से वो 1 महीने के लिए बाहर हो गए थे.

अब हार्दिक पंड्या पूरी तरह से फिट हैं और साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम इंडिया (Team India) में वापसी करेंगे. हार्दिक पंड्या के अलावा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं, वहीं वनडे सीरीज में भी ऋषभ पंत का खेलना तय है, वो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह नंबर 4 पर प्लेइंग 11 में जगह बना सकते हैं.

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की भी भारतीय टीम में वापसी हो सकती है, मोहम्मद शमी से अभी हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2025-26 (Ranji Trophy 2025-26) के दौरान बीसीसीआई ने नए चयनकर्ता आरपी सिंह (R P Singh) ने मुलाकात की थी और उनके वापसी पर दोनों की चर्चा हुई थी, ऐसे में उनका भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में खेलना तय है.

जसप्रीत बुमराह को दिया जा सकता है आराम, जडेजा की होगी वापसी

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और रविंद्र जडेजा दोनों को आराम दिया था, लेकिन अब रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की टीम इंडिया में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वापसी हो सकती है, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ये मैच भारत की मेजबानी में खेला जाने वाला है, ऐसे में भारतीय टीम रविंद्र जडेजा के अनुभव का पूरा फायदा उठाना चाहेगी.

हालांकि भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दे सकते हैं. जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहे हैं, इसके तुरंत बाद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, ऐसे में उन्हें वनडे सीरीज से वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे के लिए 15 सदस्यीय सम्भावित Team India

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.

ALSO  READ: 6 6 6 6 4 4 4…Vaibhav Suryavanshi ने मचाया कोहराम, 93 रन ठोक रणजी को बना दिया टी20, 13 गेंद में ठोकी 60 रन

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...