टीम इंडिया (Team India): भारत में क्रिकेट को एक खेल नहीं एक धर्म की तरह देखा जाता है. हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वो एक दिन भारत (Indian Cricket Team) के लिए खेले. हालांकि हर खिलाड़ी का ये सपना पूरा होना मुश्किल है. 140 करोड़ की जनसंख्या वाला भारत अपने सभी खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका नहीं दे सकता है, क्योंकि सिर्फ 11 खिलाड़ी ही मैदान पर उतर सकते हैं, तो वहीं 4 या 6 खिलाड़ी बेंच पर बैठ सकते हैं, ऐसे में हर खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) में जगह मिलना मुश्किल है.
अब बीसीसीआई (BCCI) की लगातार नजरअंदाजी से परेशान होकर भारतीय टीम के 3 खिलाड़ियों ने भारत छोड़कर अमेरिका (United States National Cricket Team) के लिए क्रिकेट खेलने का फैसला किया है.
मोनाक पटेल
मोनाक पटेल (Monank Patel) भारतीय मूल के ही हैं. मोनाक का जन्म 1 मई 1993 को गुजरात के आनंद जिले में हुआ था, जिसके बाद टीम इंडिया में जगह न मिलने के कारण उन्होंने अमेरिका का रुख किया और अब अमेरिका के लिए ही क्रिकेट खेलते हैं. आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के दौरान वो अमेरिका टीम के कप्तान थे और उनकी कप्तानी में अमेरिका ने सुपर 8 तक का सफर तय किया था.
वहीं मौजूदा समय में उनकी बात करें तो वो कनाडा, अमेरिका और नीदरलैंड के बीच खेली जा रही ट्राई-सीरीजमें व्यस्त हैं और इस सीरीज में अमेरिका टीम की कमान संभाल रहे हैं.
उत्कर्ष श्रीवास्तव (Utkarsh Srivastava)
उत्कर्ष श्रीवास्तव (Utkarsh Srivastava) का जन्म भी भारत में ही हुआ है. उत्कर्ष श्रीवास्तव का जन्म 18 फरवरी 2007 को भारत के पुणे में हुआ था. उत्कर्ष श्रीवास्तव के पिता एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे, पिता की जॉब अमेरिका में लगने की वजह से 2016 में मात्र 9 साल की उम्र में उत्कर्ष श्रीवास्तव अमेरिका में ही शिफ्ट हो गये.
उत्कर्ष श्रीवास्तव ने अमेरिका के लिए अंडर-19 क्रिकेट से अपने करियर की शुरुआत की और अब अमेरिका की सीनियर्स टीम के सदस्य हैं. उत्कर्ष श्रीवास्तव एक आलराउंडर खिलाड़ी हैं और अपने हरफनमौला प्रदर्शन की वजह से वो अमेरिका की सीनियर टीम में जगह बनाने में सफल रहे.
हरमीत सिंह (Harmit Singh)
हरमीत सिंह (Harmit Singh) का जन्म मुंबई में हुआ है, वो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई के लिए खेल चुके हैं, लेकिन जब हरमीत सिंह को भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला, तो उन्होंने विदेश का रुख किया और अमेरिका के लिए खेलना शुरू किया. हरमीत सिंह अमेरिका के सबसे घातक गेंदबाज हैं.