इंडियंस प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान और भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अक्सर फिटनेस की समस्या से जूझते रहते हैं और भारतीय टीम (Team India) के लिए परेशानी खड़ी हो जाती है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को हार्दिक पंड्या के न खेलने से सबसे बड़ी परेशानी टेस्ट क्रिकेट में होती है. हालांकि अब हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की परेशानी बढ़ने वाली है.
हार्दिक पंड्या के चोटिल होने से कप्तान और कोच दोनों को काफी परेशानी होती थी, लेकिन अब भारतीय टीम को एक ऐसा खिलाड़ी मिल गया है जो हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह ले सकता है.
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की हो सकती है टीम से छुट्टी
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अक्सर चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया से बाहर हो जाते हैं और इसके साथ ही उन्होंने फिटनेस को लेकर टेस्ट क्रिकेट से दुरी बना ली है. हार्दिक पंड्या के बाहर होने की वजह से भारतीय टीम विदेशो में टेस्ट क्रिकेट में कमजोर हो जाती है, वहीं कई बार आईसीसी इवेंट के दौरान भी हार्दिक पंड्या चोटिल हो जाते हैं.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), हार्दिक पंड्या की फिटनेस को लेकर हमेशा चिंता में रहते हैं, लेकिन अब हार्दिक पंड्या की टीम इंडिया से छुट्टी करने के लिए भारत को एक आलराउंडर मिल गया है, जो भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह ले सकता है और मैच विनर साबित हो सकता है.
वेंकटेश अय्यर ले सकते हैं हार्दिक पंड्या की जगह
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) वो खिलाड़ी हैं, जो हार्दिक पंड्या की जगह ले सकते हैं. वेंकटेश अय्यर ने अभी हाल ही में काउंटी क्रिकेट में लैंकशर के साथ जुड़ने का फैसला किया. लैंकशर से जुड़ने के बाद वेंकटेश अय्यर ने कहा कि
‘मैं बहुत ही उत्सुक हूं कि अपने करियर में पहली बार इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट में खेलूंगा. लैंकशर एक ऐतिहासिक काउंटी है, जिसके क्लब में भारतीय खिलाड़ियों के स्वागत का लंबा इतिहास है. मैं भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गजों फारुख इंजीनियर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और हाल ही में वहां के लिए खेले वॉशिंग्टन सुंदर के नक्शे कदम पर चलने को तैयार हूं.’
वहीं अभी आईपीएल 2024 में इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है. वेंकटेश अय्यर आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं. वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2024 में 15 मैच की 13 पारियों में 46.25 के शानदार औसत से 370 रन बनाए. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 70 रनों का रहा, तो वहीं वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2024 में केकेआर की जीत में 4 अर्धशतक भी लगाए.
वेंकटेश अय्यर का प्रथम श्रेणी क्रिकेट और लिस्ट ए में भी प्रदर्शन शानदार रहा है. लिस्ट ए में वेंकटेश अय्यर ने 48 मैचों में 41 के शानदार औसत से 1526 रन बनाए हैं, जिसमे उनका सरेश्रेष्ठ स्कोर 198 रनों का है, वहीं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 36 की औसत से 22 मैचों में 1213 रन बनाए हैं, यहाँ उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 135 रनों का है. इस फ़ॉर्मेट में उनके नाम 1 शतक और 10 अर्धशतक दर्ज हैं, तो वहीं लिस्ट ए में वेंकटेश के नाम 4 शतक और 5 अर्धशतक दर्ज हैं.
ऐसे में टेस्ट और टी20 के साथ वनडे में भी वेंकटेश अय्यर, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह लेने के सही विकल्प साबित हो सकते हैं. इसके अलावा भारत के पास शिवम दुबे, रिंकू सिंह और रियान पराग जैसे आलराउंडर विकल्प मौजूद हैं.