टी20 विश्वकप 2024 में आईसीसी टूर्नामेंट का सुखा भारत ने खत्म किया. और 2007 के बाद लगभग 17 साल बाद एक बार फिर भारत चैंपियन बना. विश्वकप जीतते ही रोहित, विराट और जडेजा ने संन्यास का ऐलान कर दिया. हेड कोच गौतम गंभीर ने भारतीय टीम का नया टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को 2026 में होने वाले टी20 विश्वकप तक का कप्तान चुन लिया. इस हिसाब से गंभीर अब किन 15 खिलाड़ी को टीम में शामिल कर भारत को एक बार और चैंपियन बनाना चाहेंगे . भारत समेत 12 ऐसे देश है जो टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुके है. वही 2026 में श्रीलंका और भारत में यह बड़ा टूर्नामेंट खेला जायेगा.
टी20 विश्वकप 2026 में रोहित, विराट की जगह खेलेंगे ये खिलाड़ी
टी20 में रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद उनकी जगह टीम में कौन लेगा. इसमें सबसे पहले यशस्वी जायसवाल जो भारत के लिए ओपन करेंगे वो टी20 में जमकर रन बरसाते है. वही विराट की जगह मौजूदा वक्त में अभिषेक शर्मा को शामिल कर सकते है. वह टी20 के बेहद खतरनाक बल्लेबाज है. टीम में जगह पक्का कर सकते है. यशस्वी और अभिषेक की जोड़ी टी20 विश्वकप में धमाल कर सकती है. वही तीसरे नंबर पर बातौर विकेटकीपर ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है वही ध्रुव जुरैल भी विकेटकीपर के लिए दूसरा नाम शामिल होंगे.
सूर्या की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को मौका
टी20 विश्वकप 2026 के लिए भारतीय में सूर्यकुमार यादव तो होंगे ही वही 20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी में कई नाम आ सकते है. हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल के साथ-साथ वाशिंगटन सुंदर का नाम शामिल हो सकता है. वही शिवम् दुबे भी टीम में शामिल हो सकते है.
तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह लीड करेंगे वही उनका साथ अर्शदीप सिंह दे सकते है. वही 15 खिलाड़ी में हर्षित राणा का भी तेज गेंदबाजी में नाम हो सकता है.
टी20 विश्वकप 2026 के लिए संभावित 15 सदस्यीय भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उप कप्तान), शुभमन गिल सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, शिवम् दुबे, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव.