Posted inक्रिकेट, न्यूज

6 6 6 6 6 6…. 6 छक्का 15 चौका और 173 रन ठोक मचा दिया कोहराम, Ishan Kishan ने अजित आगरकर को बल्ले से मुंहतोड़ जवाब

Ishan Kishan
Ishan Kishan

Ishan Kishan: रणजी ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत हो चुकी है. इस टूर्नामेंट में झारखण्ड के कप्तान ईशान किशन ( Ishan Kishan) को बनाया गया है. ईशान के लिया यह टूर्नामेंट बेहद अहम है वह लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर है उन्होंने इंडिया ए मौका तो मिलता रहा है लेकिन भारतीय टीम में एंट्री नहीं मिल पा रही है. ईशा Ishan Kishan ने एक उभरता हुआ घातक बल्लेबाज थे उनके नाम एक बड़े रिकॉर्ड भी है. वनडे में विश्व में सबसे तेज दोहरा शतक भी उन्ही के नाम है. अब उन्होंने एक बार फिर बल्ले से आगाज कर दिया है. और टीम इंडिया का दरबाजा खटखटाया है.

6 6 6 6 6 6…. 6 छक्का 15 चौका और 173 रन ठोक Ishan Kishan ने मचाया कोहराम

रणजी ट्रॉफी में झारखण्ड का मुकाबला तमिलनाडु के खिलाफ कोयंबटूर में खेला गया. Ishan Kishan इस मैच टीम की हालत शुरू में ही विकेट गंवाने के बाद से खराब होने लगी. पहले दिन झारखंड की टीम ने लंच के बाद 79/3 था, तब कप्तान ईशान किशन ( Ishan Kishan) नंबर-5 पर बल्लेबाजी के लिए आए.

यहां से ईशान किशन (Ishan Kishan ) सूझ बुझ से धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया. और उन्होंने पूरी धैर्यता से बल्लेबाजी की और ईशान ने 173 रन की ताबड़-तोड़ पारी खेली. और इस पारी में उन्होंने 6 छक्के 15 चौका जड़ दिए. हालाँकि वह डबल सेंचुरी से 27 रन से ही चूक गए. लेकिन अपनी टीम के लिए काम कर गए थे. झारखंड का स्कोर दिन के अंत में 307/6 तक पहुंच गया.

Ishan Kishan ने अजित आगरकर को बल्ले से मुंहतोड़ जवाब

इस ताबड़ तोड़ पारी से ईशान ने यह साफ़ कर दिया वह टीम इंडिया खेलने के लिए बेकरार है और चयनकर्ता को बल्ले से मुंहतोड़ जवाब दे दिया है. भारत के लिए आने वाले दिनों में अभी भी साउथ अफ्रीका सीरीज होनी है. इस प्रदर्शन के दम वह टीम इंडिया में वापसी का संकेत दे रहे है.

ईशान किशन ने डेब्यू में मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 73 रन की पारी खेली थी लेकिन मेंटल हेल्थ के लिए उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लिया और दुबारा वापसी नहीं कर सके.

ALSO READ:ICC अंपायर ने उड़ाई ट्रॉफी चोर मोहसिन नकवी की धज्जियां, कहा “कौन है वो…..ऐसा कोई नियम नही…भारत…

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...