Australia Cricket Team: भारतीय टीम (Team India) ने वेस्टइंडीज की टीम (West Indies Cricket Team) को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर उसका सूपड़ा साफ कर दिया है. भारतीय टीम को अब इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर जाना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज में 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाने हैं. इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है, टीम के 2 खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं.
इन दोनों खिलाड़ियों का चोटिल होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर है. ऑस्ट्रेलिया की टीम में इन दोनों ही खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका मिलना तय था, अब ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) ने इनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है.
Australia के ये 2 खिलाड़ी हुए पहले वनडे से बाहर
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा, इस वनडे मैच से विराट कोहली और रोहित शर्मा, भारतीय टीम में वापसी करने वाले हैं. भारतीय टीम एक मजबूत वनडे टीम के साथ मैदान में उतरने वाले हैं, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज में एक मजबूत प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरने वाली है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) के स्टार स्पिनर एडम जंपा (Adam Zampa) और जोश इंग्लिस (Josh Inglish) पहले वनडे में टीम का हिस्सा नही होंगे, एडम जंपा की जगह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में मैथ्यू कुहनेमन (Matthew Kuhnemann) को टीम में जगह दिया गया है और उनका प्लेइंग 11 में खेलना तय है. एडम जंपा दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, ऐसे में उन्होंने पर्थ वनडे से बाहर रहने का फैसला किया है, लेकिन दूसरे वनडे से वो ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी करेंगे ऐसे में मैथ्यू कुहनेमन (Matthew Kuhnemann) को टीम से बाहर किया जा सकता है.
JOSH PHILIPPE AND MATT KUHNEMANN WILL JOIN THE AUS TEAM FOR THE FIRST ODI VS INDIA. PHILIPPE WILL KEEP WICKETS FOR JOSH INGLIS WHO HAS NOT FULLY RECOVERED FROM A CALF STRAIN, WHILE KUHNEMANN REPLACES ADAM ZAMPA, WHO WILL MISS THE FIRST MATCH OF THE SERIES FOR FAMILY REASONS…. https://t.co/ETmqgmlTWA
— Professor (@Off_Spinnerr) October 14, 2025
पैट कमिंस के अलावा ये खिलाड़ी भी होगा बाहर
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान काफ इंजरी के कारण जोश इंग्लिस (Josh Inglis) पहले वनडे मैच से बाहर हैं, जोश इंग्लिस की जगह पर जोश फिलिप को ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया गया है. जोश फिलिप (Josh Philippe) का भी पहले वनडे में खेलना तय है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (Alex Carey) एशेज सीरीज की तैयारी की वजह से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं.
वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) भी इस सीरीज का हिस्सा नही हैं, पैट कमिंस चोट की वजह से इस सीरीज से टीम इंडिया का हिस्सा नही रहने वाले हैं, उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) टीम की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं.