लम्बे समय से वनडे का इंतजार कर रहे फैंस का अब इन्तजार खत्म होने वाला है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का ऐलान होते ही कोहली और रोहित की वापसी का इन्तजार खत्म हुआ है. भारतीय टीम के लिए वनडे में यह खिलाड़ी उतरेंगे. हालाँकि उसके पहले विराट कोहली के लिए और उनके फैंस के लिए निराशा भरी खबर सामने आई है. दरअसल, साउथ अफ्रीका के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी हासिम अमला ने टेस्ट के लिए वर्ल्ड बेस्ट प्लेइंग XI का चुनाव किया है. जिसमे उन्होंने सबको चौकाते हुए विराट कोहली को बाहर कर दिया है. वही भारत के किन खिलाड़ी को मौका मिला है आइये देखते है.
विराट कोहली को वर्ल्ड बेस्ट प्लेइंग XI से किया बाहर
साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने टेस्ट की सबसे बेस्ट प्लेइंग XI का चुनाव किया है. विराट कोहली को बतौर खिलाई तो दुनिया के दिग्गजों के नजर में रहते ही है. लेकिन विराट कोहली खिलाड़ी के अलावा टेस्ट की कप्तानी के लिए भी बेहतरीन कप्तान रहे है. हाशिम आमला ने अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 में बतौर ओपनर मैथ्यू हेडन और ग्रीम स्मिथ को जगह दी है. स्मिथ, दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज और सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में से एक हैं. आमला ने नंबर-3 का जिम्मा ‘द वॉल’ कहे जाने वाले भारत के दिग्गज खिलाड़ी रहे राहुल द्रविड़ को दिया है. वहीं चौथा क्रम रिकी पोंटिंग को दिया है.
सचिन को भी दिया मौका, पाकिस्तान के एक खिलाड़ी को नहीं दी जगह
जैक्स कैलिस को आमला ने पांचवें क्रम पर रखा है, जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी में भी योगदान देते थे वह बेस्ट ऑलराउंडर थे. अमला ने ब्रायन लारा को भी अपनी टीम में जगह नहीं दी है लेकिन बेस्ट टेस्ट प्लेइंग XI में सचिन तेंदुलकर को भी मौका दिया है. वही उन्होंने विकेटकीपिंग के लिए एबी डिविलियर्स को मौका दिया है. गेंदबाजी में स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न निभाएंगे. वहीं तेज गेंदबाजों की लिस्ट में उन्होंने डेल स्टेन और ग्लेन मैकग्राथ को रखा है.
हाशिम आमला की टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11:
मैथ्यू हेडन, ग्रीम स्मिथ, राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस, सचिन तेंदुलकर, एबी डिविलियर्स, मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, डेल स्टेन, ग्लेन मैकग्राथ
ALSO READ:Vaibhav Suryavanshi महज 14 साल की उम्र में बने टीम के उपकप्तान, बिहार के लाल ने रच दिया इतिहास