IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग भारत की XI आई सामने, केएल राहुल, पंत समेत इन 3 खिलाड़ी का कटा पत्ता
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग भारत की XI आई सामने, केएल राहुल, पंत समेत इन 3 खिलाड़ी का कटा पत्ता

भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारतीय टीम को 19 सितम्बर से मैदान में उतरना है. लम्बे समय बाद टेस्ट सीरीज की वापसी में टीम में बड़ा बदलाव भी दिखने वाला है. गंभीर के लीडरशिप में भारतीय टीम अलग अंदाज में दिखने लगी है. टी20 के लिए अलग कप्तान अलग टीम खड़ा किया है. अब टेस्ट के लिए हेड कोच अलग टीम खड़ा करेंगे. लेकिन इसमें कई शीर्ष खिलाड़ी का नाम पहले से तय है.

हालाँकि BCCI टीम अक ऐलान अगले हफ्ते करेगी लेगी. लेकिन कई रिपोर्ट में सामने आ चुकी है जिमसे ये दावा किया गया है खिलाड़ी की लिस्ट बन चुकी है और दलीप ट्रॉफी का असर खलाड़ी के चयन में इस सीरीज पर नहीं पड़ेगा.

IND vs BAN में केएल राहुल, पंत समेत इन 3 खिलाड़ी का कटा पत्ता

बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कप्तान ज्जिन 11 खिलाड़ी के नाम फाइनल करेंगे उमसे कुछ नाम तो तय है. और कुछ बड़े बदलाव दिख सकते है. रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान यशस्वी जायसवाल के साथ ओपन करने उतरेंगे. तीसरे नंबर पर शुभमन गिल होंगे और वह उपकप्तान भी बन सकते है. वही भारतीय टीम में चौथे नंबर बल्लेबाजी के लिए  विराट कोहली की जगह पक्की है. अब देखनी है कई खिलाड़ी जो कुछ सीरीज में डेब्यू कर चुके है कुछ  और खिलाड़ी जो वापसी कर सकते है.

विकेटकीपर में पंत हो सकती है छुट्टी

पांचवे और छठवे के लिए भारतीय टीम में कई दांवेदार है केएल राहुल, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर में तकरार देखने को मिलेगी. जिसमे सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू में अर्धशतक जमाया था ऐसे में उनका खेलना तय लग रहा है. वही देवदत्त पद्दिकल भी IND vs BAN में पहले टेस्ट में प्लेइंग XI में बाए हाथ के बल्लेबाज होने के कारण इनका जगह पक्का लग रहा है.

विकेकिपिंग में पंत और ध्रुव जुरैल में से किसी एक का प्लेइंग XI का हिस्सा बनना है जिनमे ध्रुव जुरैंल ने इंग्लैंड के खिलाफ हारी हुई बाजी में में 90 रन की पारी खेलते हुए भारत को संकट से उबारा था और उस मैच में वह प्लेयर ऑफ़ द मैच भी बने थे। इसलिए विकेटकीपर की भूमिका में वह पंत को पीछे कर सकते है चूकी घरेलु सीरीज है.

IND vs BAN पहले टेस्ट में रोहित शर्मा की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल(उपकप्तान), विराट कोहली, देवदत्त पद्दिकल, ध्रुव जुरैल(विकेटकीपर),अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार

ALSO READ:ICC WTC Points Table: बांग्लादेश की पाकिस्तान पर जीत ने बिगाड़ा पॉइंटस टेबल का हाल, फाइनल की रेस से बाहर हुईं 3 टीमें, अब इन 2 टीमों का फाइनल खेलना तय!