भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम के बीच जल्द ही 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का दौरा करेगी. भारत का दौरा करने वाली इंग्लिश टीम को टीम इंडिया बुरी तरह से शिकस्त देना चाहेगी.
ऐसे में इस सीरीज के लिए नये कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर एक मजबूत टीम का चयन करेंगे. आइए जानते हैं इंग्लैंड टीम कब भारत का दौरा करने वाली है और इस सीरीज के लिए भारत की वनडे और टी20 टीम क्या हो सकता है.
रोहित शर्मा वनडे में तो सूर्यकुमार यादव टी20 में होंगे कप्तान
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा टीम की कमान संभाले नजर आयेंगे, तो दिग्गज भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली भी इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की जर्सी में खेलते दिखेंगे. इस सीरीज के तुरंत बाद भारतीय टीम को पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलना है ऐसे में टीम इंडिया इस सीरीज के जरिए अपना पूरा अभ्यास करना चाहेगी और एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी जीतना चाहेगी.
वहीं टी20 टीम की कमान भारत के नये टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के हाथो में होगी. रोहित शर्मा के टी20 संन्यास के बाद गौतम गंभीर एक नई टी20 टीम बनाने में लगे हुए हैं, जिसकी कमान टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के हाथो में है.
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 और फिर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जायेगी. टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन में होगी, वहीं वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होगी, जहाँ पर दोनों टीमें पहले मैच में नागपुर में आमने-सामने होंगी.
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया
यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, वेंकटेश अय्यर, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, आवेश खान, वरुण चक्रवर्ती.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा.