Ajit Agarkar: भारत (Team India) को हाल ही में टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) जीताने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब वनडे फ़ॉर्मेट में भी भारतीय टीम के कप्तान नही होंगे. रोहित शर्मा ने अभी हाल ही में टी20 और टेस्ट फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था, ऐसे में वो सिर्फ अब वनडे फ़ॉर्मेट में ही खेलते नजर आ रहे थे, लेकिन अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने अब उनसे इस फ़ॉर्मेट की कप्तानी छीन ली है.
मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को भारतीय टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है. बीसीसीआई ने अचानक से ये फैसला क्यों लिया है, इसका खुलासा खुद मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने की है. अजित अगरकर ने बताया है कि आखिर क्यों रोहित शर्मा से वनडे की कप्तानी छिनी गई है.
Ajit Agarkar ने बताया क्यों छिनी रोहित से कप्तानी
भारतीय टीम के मुख्य अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने रोहित शर्मा से वनडे टीम की कप्तानी छीने जाने की वजह का खुलासा करते हुए कहा कि रोहित शर्मा से इस बारे में बात हो गई है, उन्हें बता दिया गया है कि तीनो फ़ॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान रखना असंभव है, ऐसे में वनडे और टेस्ट के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) को ही भारत का कप्तान बना दिया गया है.
अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि
“तीनों फॉर्मेट के लिए तीन कप्तान रखना व्यावहारिक रूप से असंभव है और यह फिलहाल सबसे कम खेला जाने वाला फॉर्मेट है. हमारा ध्यान टी20 वर्ल्ड कप पर है. योजना गिल को तालमेल बिठाने का समय देने की है.”
विश्व कप 2027 को ध्यान में रखकर लिया गया है फैसला: Ajit Agarkar
भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने इस मामले में आगे कहा कि ये फैसला 2027 विश्व कप को ध्यान में रखकर लिया गया है. अजित अगरकर ने इस मामले में कहा कि
“रोहित शर्मा को कप्तानी बदलने के बारे में बता दिया गया है. हम ज्यादा वनडे मैच नहीं खेलते और हमें अगले खिलाड़ी को पर्याप्त समय देना जरूरी था. रोहित ने कप्तान बदलने का फैसला कैसे लिया, यह उनके और चयन समिति के बीच का मामला है.”
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल.