Karun Nair: भारतीय टीम (Team India) इस समय एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) खेलने में व्यस्त है. आज भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल (Asia Cup 2025 Final) मुकाबला खेला जाना है. एशिया कप फाइनल के बाद भारतीय टीम स्वदेश लौटेगी और इसके बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है. भारतीय टीम का इस टेस्ट सीरीज के लिए ऐलान हो चूका है. हालांकि इस सीरीज के लिए करुण नायर (Karun Nair) को टीम इंडिया में मौका नही मिला है.
करुण नायर की लगभग 8 सालों बाद टीम इंडिया में वापसी हुई थी. हालांकि करुण नायर को वेस्टइंडीज (IND vs WI) सीरीज से भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. अब करुण नायर (Karun Nair) ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
Karun Nair ने बताया क्यों वेस्टइंडीज सीरीज से हुए ड्राप
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) के नाम टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक दर्ज है. करुण नायर ने वेस्टइंडीज सीरीज से ड्राप होने के बाद अपना पहला रिएक्शन दिया है. करुण नायर ने कहा कि
“हां, मुझे चयन की उम्मीद थी. मुझे नहीं पता कि क्या कहना चाहिए और मेरे पास शब्द नहीं हैं. मेरे पास कहने के लिए कुछ खास नहीं है. मेरे लिए जवाब देना बहुत मुश्किल है. आपको सिलेक्टर्स से पूछना चाहिए कि वह क्या सोच रहे हैं. इंग्लैंड दौरे पर आखिरी टेस्ट की पहली पारी में जब किसी से भी रन नहीं बने थे, तो मैंने फिफ्टी लगाई थी. ऐसे में मुझे लगा था कि मैंने बल्ले से योगदान दिया था.”
करुण नायर (Karun Nair) का प्रदर्शन इंग्लैंड सीरीज में बेहद खराब रहा था. 1 पारी में ही बस वो 50 रनों के आंकड़े को छू सके थे, ऐसे में करुण नायर को वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर किया जाना तय था. करुण नायर मिले मौके को भूना नहीं सके और इसी वजह से वेस्टइंडीज सीरीज से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
करुण नायर का कैसा रहा है प्रदर्शन
करुण नायर (Karun Nair) को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में से 4 मैचों में खेलने का मौका मिला था. इस दौरान सिर्फ 1 पारी में उन्होंने अर्द्धशतक लगाया था. करुण नायर के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आंकड़ो पर नजर डालें तो उन्होंने 20,0, 26,31, 14,40, 17 और 57 रनों की पारी खेली. ऐसे में 4 मैचों की 8 पारियों में इस खिलाड़ी के बल्ले से कुल 205 रन बनाए थे.
करुण नायर ने अब तक भारत के लिए कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 15 पारियों में 41.35 की औसत और 64.62 के स्ट्राइक रेट से कुल 579 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 303 रनों का रहा है, जबकि उनके बल्ले से सिर्फ 1 शतक और 1 अर्द्धशतक ही निकला है.