Posted inक्रिकेट, न्यूज

विराट कोहली का भतीजा आर्यवीर अपने चाचा किंग कोहली को नहीं बल्कि 35 साल के इस खिलाड़ी को मानता है अपना आदर्श

Virat Kohli Aryavir Kohli
विराट कोहली का भतीजा आर्यवीर अपने चाचा किंग कोहली को नहीं बल्कि 35 साल के इस खिलाड़ी को मानता है अपना आदर्श

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) किसी परिचय के मोहताज नही हैं, विराट कोहली का लोहा पूरी दुनिया मानती है और वो विश्व के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के संन्यास के बाद उन्होंने भारतीय क्रिकेट को एक अलग मुकाम हासिल कराया. विराट कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है.

आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) का भतीजा भी क्रिकेटर है, लेकिन वो किंग कोहली की तरह बल्लेबाज नही बल्कि गेंदबाज है. विराट कोहली के भतीजे का नाम आर्यवीर कोहली है और वो विराट कोहली को नहीं बल्कि 35 साल के दूसरे भारतीय खिलाड़ी को अपना आदर्श मानता है.

Virat Kohli के भतीजे आर्यवीर का फेवरेट है ये भारतीय खिलाड़ी

विराट कोहली (Virat Kohli) के बड़े भाई विकास कोहली (Vikash Kohli) के बेटे आर्यवीर (Aryavir Kohli) ने अभी तक एज ग्रुप लेवल पर दिल्ली का प्रतिनिधित्व नहीं किया है, लेकिन उन्होंने अपने चाचा के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा से लंबे समय से कोचिंग ली है. एनडीटीवी की रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यवीर ने अपने चाचा की तरह बल्लेबाज बनने से बेहतर शेन वार्न (Shane Warne) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के वीडियो देखकर लेग स्पिनर बनना चुना.

विराट कोहली (Virat Kohli) के भतीजे आर्यवीर ने एनडीटीवी से कहा कि

“मैं शुरू से ही लेग स्पिन गेंदबाजी करता था. मुझे लेग स्पिन पसंद थी और मैंने वही करना शुरू कर दिया. मैंने युजवेंद्र चहल और शेन वार्न के कई वीडियो देखे. इस तरह मैं लेग स्पिनर बना.”

साउथ दिल्ली के कोच ने की आर्यवीर की तारीफ़

विराट कोहली (Virat Kohli) के भतीजे आर्यवीर को साउथ दिल्ली की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन अभी तक उन्हें 1 भी मैच खेलने का मौका नही मिला है. हालांकि साउथ दिल्ली के हेड कोच सरनदीप सिंह (Sarandeep Singh) ने आर्यवीर के अनुशासन और कार्यशैली की तारीफ़ की है. सरनदीप सिंह ने आर्यवीर की तारीफ़ करते हुए कहा कि

“मैं आर्यवीर के साथ काम कर रहा हूं, लेकिन मैं उसके सरनेम के बारे में नहीं सोचता. वह एक अच्छा लड़के हैं, नेट्स में बहुत कड़ी ट्रेनिंग करते हैं और हर समय अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं. दरअसल वह ट्रेनिंग के लिए जल्दी आ जाते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि यह जीन उन्‍हें विरासत में मिली है. अभी वह बहुत छोटे हैं, लेकिन अपने खेल पर फोकस कर रहे हैं. जब भी उनका समय आएगा, वह जरूर अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे. मैं निश्चित रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा.”

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) की बात करें तो उन्होंने भारत को टी20 विश्व कप 2024 जीताने के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, तो वहीं उन्होंने आईपीएल 2025 के बीच इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. विराट कोहली अब सिर्फ वनडे फ़ॉर्मेट में खेलते नजर आ रहे हैं, ऐसे में अब क्रिकेट फैंस को विराट कोहली के मैदान में उतरने का इंतजार है.

ALSO READ: Brett Lee ने चुना एशिया की अब तक की सबसे सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI, 5 भारतीय को दी जगह, एशिया कप खेल रहे 2 खिलाड़ी भी शामिल

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...