IND vs SA: भारतीय टीम को आज एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ खेलकर इस टूर्नामेंट में अपना शुभारंभ करना है। हालांकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालाकिं इस दौरे के बाद भारत को साउथ अफ्रीका के साथ घरेलू मैदान पर तीनों प्रारूप की एक सीरीज खेलनी हैं। अफ्रीका के साथ T20 सीरीज (IND vs SA) में टीम इंडिया की न सिर्फ टीम में बदलाव देखने को मिलेगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव नहीं बल्कि यह खिलाड़ी टीम की कप्तानी करता हुआ नजर आ सकते है.
सूर्यकुमार यादव नहीं यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी
IND vs SA पांच मैचों की t -20 सीरीज की करें तो इसकी शुरुआत 9 दिसंबर से होने वाली है। IND vs SA सीरीज में भारत की कप्तानी की अगर बात करें तो सूर्यकुमार यादव नहीं बल्कि उनकी जगह शुभ्मन गिल करते हुए नजर आएंगे। लगातार होने वाले T20 मुकाबला को देखकर और हाल ही में हुई उनकी सर्जरी को देखकर के बीसीसीआई सूर्या को आराम देने का मन बना रही है। जिसके बदले गिल को ही एक बार फिर से टीम इंडिया की कमान सौंप जा सकती है। वहीं कप्तान की भूमिका में अक्षर पटेल उनके साथ निभाते हुए नजर आएंगे।
जसप्रीत बुमराह को नहीं मिलेगा मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज और T20 सीरीज (IND vs SA) के बीच सिर्फ दो दिन का अंतर है। ऐसे में किसी भी खिलाड़ी के लिए दो दिन में अपनी फिटनेस दोबारा से वापस लाना बेहद टेढ़ी खीर है । हालांकि बुमराह पहले से ही वनडे और टेस्ट टीम का हिस्सा है और लगातार होने वाली फिटनेस से संबंधित समस्याओं को देखते हुए बीसीसीआई उनके वर्कलोड को बढ़ाना नहीं चाहती है। जिसके चलते बुमराह को आराम दिया जाएगा।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मयंक यादव की एंट्री
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 टीम में अपनी वापसी को दर्ज कर रहे हैं। अपनी खतरनाक गेंदबाजी के लिए फेमस मयंक जसप्रीत बुमराह की कमी को पूरा करते हुए दिखाई देंगे और मैदान पर अपनी शानदार तेज तर्रार वाली गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों की गलियां भी उड़ाएंगे।
IND vs SA सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित टीम
यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्ण, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह।
ALSO READ:T20 WORLD CUP 2026 के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम, पंत की वापसी, बुमराह के साथ मयंक यादव की एंट्री