Posted inक्रिकेट, न्यूज

T20 WORLD CUP 2026 के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम, पंत की वापसी, बुमराह के साथ मयंक यादव की एंट्री

T20 WORLD CUP 2026 के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम, पंत की वापसी, बुमराह के साथ मयंक यादव की एंट्री
T20 WORLD CUP 2026 के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम, पंत की वापसी, बुमराह के साथ मयंक यादव की एंट्री

T20 WORLD CUP 2026  को लेकर के अभी से माहौल बनना शुरू हो गया है। सभी टीमें अब T20 फॉर्मेट में एक बार फिर अपना फोकस शिफ्ट करने को जब पूरी तरीके से तैयार हो चुकी है। 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला गया। T20 WORLD CUP 2026 साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर भारतीय टीम ने जीत कर अपने नाम किया था तो वहीं 2026 में इस मेगा आईसीसी इवेंट भारत और श्रीलंका में होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

हालांकि टूर्नामेंट की तारीख भी सामने आ चुकी है तो वही इस बीच T20 WORLD CUP 2026 के लिए टीम इंडिया की टीम भी पूरी तरह से तैयार है। बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए टीम में पंत की वापसी कराई है तो वही बुमराह के साथ इस खिलाड़ी की भी टीम में एंट्री होने वाली है।

T20 WORLD CUP 2026 में भारतीय टीम का कप्तान

हालांकि बाद अगर अगले साल होने वाले T20 WORLD CUP 2026 में टीम इंडिया के कप्तान की करें तो एक बार फिर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम खेलती हुई नजर आएगी। साल 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी के दौरान भारत ने T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। इसके बाद सूर्या की कोशिश भी एक बार फिर से इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी को जीतने पर होगी। हालांकि सूर्यकुमार यादव के साथ शुभमन के लिए एक बार फिर से टीम में कप्तान की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे।

ऋषभ पंत की वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत चौथे टेस्ट मुकाबले के दौरान क्रिस बॉक्स की गेंद पर चोटिल हो गए थे जिसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन पंत अब धीरे-धीरे रिकवरी मोड पर हैं और अगले साल शुरू होने वाले इस वर्ल्ड कप से पहले वह पूरी तरीके से फिट हो जाएंगे। इसके बाद एक बार फिर पंत का जलवा T20 टीम में देखने को मिलेगा। विकेटकीपर के तौर पर पथ भारतीय टीम के लिए हमेशा से ही एक मजबूत कड़ी रहे हैं। बल्ले के साथ-साथ मैदान पर पंत की मौजूदगी टीम की जीत में भी बड़ी भूमिका निभाती है।

जसप्रीत बुमराह के साथ मयंक यादव की एंट्री

अगले साल होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट के लिए जसप्रीत बुमराह जहां एक बार फिर भारत की T20 टीम का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं उनके साथ 156 KM रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव की भी टीम में एंट्री होने वाली है। 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज में टीम में डेब्यू करने वाले मयंक यादव भारत की T20 टीम में अपना जलवा बिखरते हुए दिखाई देंगे।

बुमराह की डेथ ओवर स्पेशलिस्ट की गेंदबाजी जहां टीम में गेंदबाजी डिपार्टमेंट को मजबूती देगी। वही मयंक यादव की तेज तर्रार गेंदबाजी विरोधी टीम के पर परखच्चे उड़ाने में बड़ी भूमिका निभाएगी।

T20 WORLD CUP 2026 के लिए 16 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, मयंक यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

Read More : ICC T20 WORLD CUP 2026 में इन खिलाड़ियों के लिए तरस जायेंगे फैंस, मैदान पर नहीं दिखाई देंगे ये महान खिलाड़ी

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...