Asia Cup का शुभारंभ हो चुका है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 9 सितंबर को अफ़ग़ानिस्तान बनाम हांगकांग के बीच में खेला गया। जहां अफगानिस्तान की टीम ने इस मुकाबले को जीत कर अपने नाम किया तो वही इस बीच श्रीलंका ने अचानक अपनी टीम में एक नए खिलाड़ी को टीम का हिस्सा बनाया है। कोई नया खिलाड़ी नहीं बल्कि 3 साल से T20 टीम से बाहर चल रहे हैं। इस खिलाड़ी को एशिया कप में जगह मिली है। कौन है यह खिलाड़ी आइयें जानते हैं।
श्रीलंका बोर्ड में सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी
दरअसल लंका टीम ने Asia Cup के लिए 30 साल के बल्लेबाज जनिथ लियानागे को टीम में शामिल किया है। उनके टीम में आने के साथ ही अब श्रीलंका की टीम में एशिया कप के लिए कुल 17 खिलाड़ी शामिल हो गए हैं। हालांकि टीम में शामिल करने की जानकारी श्रीलंका बोर्ड ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है। बोर्ड ने अपने बयान में कहा है कि,
“सिलेक्शन कमिटी ने जनिथ लियानागे को टीम का हिस्सा बनाया है। श्रीलंका की टीम 13 सितंबर को एशिया कप में अपने पहले मुकाबले की शुरुआत करेगी।” बता दें कि श्रीलंका का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला है और उसके बाद 15 सितंबर को श्रीलंका को हांगकांग और 18 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले खेलने के लिए मैदान में उतरना है।
Asia Cup 2025 – Squad Update
The Sri Lanka Cricket Selection Committee has included Janith Liyanage in the Sri Lanka squad for the ACC Men’s T20 Asia Cup 2025.
With his inclusion, the squad strength has now increased to 17 players.#SriLankaCricket #AsiaCup2025 #LionsRoar pic.twitter.com/9mTtw0MZf0
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 9, 2025
एशिया कप में ग्रुप बी टीम का हिस्सा है श्रीलंकाई टीम
हालाकिं श्रीलंका की टीम एशिया कप 2025 टूर्नामेंट के लिए ग्रुप बी टीम का हिस्सा है बता दें कि बांग्लादेश अफगानिस्तान और हांगकांग की टीम भी इसी ग्रुप का हिस्सा है लेकिन उन्हें सुपर 4 में पहुंचने के लिए कड़ी में शकत करनी पड़ेगी। टीम में चमिका करुणारत्ने, कामिल मिशारा और नुवानिदु फर्नांडो मिडल ऑर्डर में भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
एशिया कप 2025 के लिए सामने आई श्रीलंका की टीम
चरिथ असलांका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, जनिथ लियानागे, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, नुवानिदु फर्नांडो, डुनिथ वेलालेज, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो
Read More : ASIA CUP 2025: रिंकू सिंह-संजू सैमसन बाहर, गिल-अभिषेक ओपनर, UAE के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग XI फाइनल