Asia Cup2025 का आगाज आज से होने वाला है। पहला मुकाबला 9 सितंबर यानी कि आज ही के दिन खेला जाएगा। जिसमें अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी। जबकि Asia Cup का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को होगा। भारत ने एशिया कप 2023 पर अपना कब्जा जमाया था। अब एक बार फिर से टीम इंडिया एशिया कप का खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी
वही मेगा इवेंट के लिए कमेंट्री पैनल या ऐलान कर दिया गया है। जिसमें कई सारे भारतीय दिग्गजों को मौका दिया गया है तो वही वीरेंद्र सहवाग और इरफान पठान के अलावा कई स्टार हिंदी कंट्री पैनल का हिस्सा बन रहे हैं। आई आपको बताते हैं इस बार कौन-कौन से दिग्गज कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे।
Asia Cup का हिंदी कमेंट्री पैनल
9 सितंबर से शुरू होने वाले Asia Cup में कई भाषाओं में कंट्री की जाएगी टूर्नामेंट में हिंदी कमेंट्री करने के लिए कई दिग्गजों का चयन किया गया है। जिसमें वीरेंद्र सहवाग से लेकर इरफान पठान अजय जडेजा, विवेक राजदान अभिषेक नायर सभा करीम, गौरव कपूर, आतिश ठुकराल, समीर कोचर का नाम भी शामिल है।
वर्ल्ड फीड कंट्री पैनल में दिग्गजों के नाम
हालांकि भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर संजय मांझेकर रॉबिन उथप्पा पाकिस्तान के वाजिद खान, वकार यूनिस और वसीम अकरम श्रीलंका के रसेल अर्नोल्ड और न्यूजीलैंड के साइमन डूल उन चुनिंदा कमेंटेटर में शामिल किए गए हैं जिन्हें इस बार वर्ल्ड फीड प्रसारण के लिए चुना गया है।
क्षेत्रीय भाषाओं के लिए तैयार की गई है खास पैनल
सोनी नेटवर्क ने इस बार क्षेत्रीय भाषाओं पर भी विशेष ध्यान दिया है। पूर्व गेंदबाजी कोच अरुण तमिल पैनल का हिस्सा होने वाले हैं। जहां उनके साथ डब्ल्यूवी रमन जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी नजर आएंगे वहीं तेलुगु पैनल में वेंकटपति राजू और वेणुगोपाल राव जैसे बड़े नाम शामिल किए गए हैं।
एशिया कप के लिए टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।