Suryakumar Yadav: भारतीय टीम (Team India) ने अभी हाल ही में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का ख़िताब अपने नाम किया है. भारतीय टीम ने 17 सालों बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का ख़िताब जीता है. आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले. सबसे पहले भारत के 3 दिग्गज खिलाड़ियों ने एक साथ संन्यास का ऐलान कर दिया, जिसमे रोहित शर्मा, विराट कोहली (Virat Kohli) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाम शामिल है.
वहीं भारतीय टीम में दूसरा बड़ा बदलाव कोच के रूप में देखने को मिला, टी20 विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जगह गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय टीम का नया कोच बनाया गया. वहीं तीसरा बदलाव कप्तान के रूप में देखने को मिला. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद उपकप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 टीम का कप्तान बना दिया गया.
पूर्व भारतीय चयनकर्ता ने कहा बदलने वाला है भारतीय कप्तान
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के कप्तान बनने के बाद सभी हैरान हो गये, लेकिन अब भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने संकेत दिया है कि सूर्यकुमार यादव की जगह जल्द ही हार्दिक पंड्या एक बार फिर भारतीय टी20 टीम के कप्तान बन सकते हैं. चेतन शर्मा ने एक चैनल के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि
“मुझे इस बारे में उतना ज्यादा नहीं पता है. यह तो चयनकर्ता ही बता सकते हैं कि क्या वहां पर चीजें हुई होगी. यह सब कहना मुश्किल की बात है. मैं हर समय यही कहता हूं कि आप कप्तान हो या नहीं हो, लेकिन देश के लिए खेल रहे हैं, वही बहुत बड़े गर्व की बात है. मुझे नहीं लगता किसी को इसका थोड़ा बहुत ही बुरा लगेगा या मलाल होगा.”
वहीं चेतन शर्मा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि
“चाहे सूर्यकुमार यादव हों या हार्दिक पांड्या हों वे दोनों इसलिए खुश हैं क्योंकि उन्हें देश के लिए खेलने को मिल रहा है. कप्तानी तो आती जाती रहती है, आज उसके पास है और कल किसी और के पास होगी. कप्तानी कोई स्थिर पद नहीं है, यह किसी के पास भी कभी भी जा सकता है.”
Suryakumar Yadav का प्रदर्शन बतौर कप्तान अब तक रहा है शानदार
भारतीय टीम के नये कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के अगर टी20 में बतौर कप्तान प्रदर्शन की बात करें तो इस खिलाड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की कमान संभाली. इस दौरान भारतीय टीम ने श्रीलंका को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से शिकस्त दी. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस सीरीज में आलराउंडर प्रदर्शन किया.
उन्होंने बल्ले के साथ टीम इंडिया के लिए विस्फोटक बल्लेबाजी की इसके साथ ही गेंद से भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर तीसरे और अंतिम मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाई. वहीं इसी मैच में उन्होंने रिंकू सिंह से भी गेंदबाजी कराई, जिनकी गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की टीम भी बेबस नजर आई. सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में भारतीय टीम के कप्तान हैं और तब तक बने रहेंगे जब तक बीसीसीआई दूसरे कप्तान के नाम का ऐलान नही करती है.