आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से एक बुरी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टीम का साथ छोड़ने का फैसला किया है, वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भी टीम का साथ छोड़ने का फैसला किया है, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर संजू सैमसन टीम का साथ छोड़ते हैं तो राजस्थान रॉयल्स का कप्तान कौन होगा?
संजू सैमसन के बाद अगर राजस्थान के अगले कप्तान की बात करें तो इसके लिए टीम के पास 2 विकल्प नजर आ रहे हैं, उनमे पहला नाम रियान पराग (Riyan Parag) का है, तो वहीं दूसरा नाम यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का है. ऐसे में आइए जानते हैं इन दोनों खिलाड़ियों के आंकड़े कैसे हैं.
Rajasthan Royals की कप्तानी कर चुके हैं रियान पराग
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम में कुछ भी ठीक नही चल रहा है. टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टीम का साथ छोड़ दिया है और अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राहुल द्रविड़ के कोच पद छोड़ने की असली वजह ये मानी जा रही है कि टीम 3 ग्रुप में बंट चुकी है. पहले ग्रुप का मानना है कि रियान पराग को आईपीएल 2026 में राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बनाना चाहिए.
वहीं दूसरे ग्रुप का मानना है कि यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम का कप्तान बनाना चाहिए, जबकि तीसरे ग्रुप का मानना है कि संजू सैमसन को टीम के साथ बनाए रखना चाहिए और उन्हें ही आईपीएल 2026 में टीम का कप्तान बने रहना चाहिए. ऐसे में आइए जानते हैं रियान पराग और यशस्वी जायसवाल में से किसे संजू सैमसन के जाने के बाद टीम का कप्तान होना चाहिए.
रियान पराग के टी20 फ़ॉर्मेट में कप्तानी की बात करें तो इस खिलाड़ी ने असम के लिए कुल 17 टी20 मैचों में कप्तानी की है, इस दौरान आसाम को 10 मैचों में जीत हासिल हुई है, वहीं राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की कप्तानी भी उन्होंने आईपीएल 2025 के दौरान संजू सैमसन की अनुपस्थिति में की थी, इस दौरान उन्होंने 8 मैचों में टीम की कप्तानी की और सिर्फ 2 में जीत हासिल हुई थी.
यशस्वी जायसवाल के कप्तानी आंकड़े नही हैं बेहतर
यशस्वी जायसवाल एक शानदार ओपनर बल्लेबाज हैं, लेकिन बतौर कप्तान वो थोड़ा पीछे हैं. यशस्वी जायसवाल ने आज तक किसी घरेलू टूर्नामेंट या फिर भारतीय टीम की कप्तानी नही की है, इसके साथ ही आईपीएल में भी वो अब तक कप्तानी नही कर सके हैं, ऐसे में अगर कप्तानी अनुभव की बात करें तो इस मामले में रियान पराग, यशस्वी जायसवाल से बेहतर हैं.
ऐसे में अगर आईपीएल 2026 से पहले संजू सैमसन टीम का साथ छोड़ते हैं, तो राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम रियान पराग को टीम का कप्तान बना सकती है, वहीं यशस्वी जायसवाल को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है.
गौरतलब है कि रियान पराग के पिता महेंद्र सिंह धोनी के साथ क्रिकेट खेल चुके हैं, उस दौरान रियान पराग काफी छोटे थे और महेंद्र सिंह धोनी को अंकल कहा करते थे. ऐसे में धोनी और रियान पराग के बीच चाचा और भतीजा का रिश्ता है.
ALSO READ: Mahendra Singh Dhoni के क्रिकेट करियर के 5 बड़े दाग, जिसे धोनी के लिए भुलाना है नामुमकिन