Posted inमनोरंजन, न्यूज

Pawan Singh net worth: करोड़ो के मालिक हैं अंजलि राघव के साथ शर्मनाक विवाद में फंसे पवन सिंह, इतनी है नेटवर्थ

Pawan Singh Net Worth
Pawan Singh net worth: करोड़ो के मालिक हैं अंजलि राघव के साथ शर्मनाक विवाद में फंसे पवन सिंह, इतनी है नेटवर्थ

Pawan Singh net worth: भोजपुरी पॉवरस्टार पवन सिंह हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं, मीडिया की लाइमलाइट में बने रहना पवन सिंह को अच्छे से आता है. पवन सिंह कभी खेसारी लाल यादव के साथ विवाद की वजह से चर्चा में रहते हैं, तो कभी अपने गाने और राजनितिक रैली और बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं.

पवन सिंह अब एक बार फिर विवादों में हैं और वजह है कि उन्होंने खुलेआम स्टेज पर हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव को टच किया था, जिसके उपर वीडियो बनाकर अंजलि राघव ने आपत्ति जताई थी. वहीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी पवन सिंह पर कई बड़े आरोप लगाए हैं.

Pawan Singh net worth: कितनी सम्पत्ति के मालिक हैं पवन सिंह

भोजपुरी के पॉवरस्टार पवन सिंह काफी लंबे समय से भोजपुरी में हैं और गायक से अभिनेता बनने का सफर तय किया है. पवन सिंह भले ही विवादों में रहे हैं, लेकिन वो नेट वर्थ (Pawan Singh net worth) के मामले में कई बड़े बॉलीवुड सितारों को मात देते हैं. पवन सिंह के नेटवर्थ (Pawan Singh net worth) की बात करें तो ABVP के रिपोर्ट्स के अनुसार पवन सिंह करोड़ो के मालिक हैं, जो उन्होंने गायिकी और एक्टिंग से कमाई है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पवन स‍िंह की चल संपत्ति ₹5.04 करोड़ और अचल संपत्ति ₹11.70 करोड़ की है. पवन सिंह के पास मुंबई में चार फ्लैट, लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में एक लग्जरी फ्लैट और आरा और पटना में भी संपत्तियां हैं. पवन सिंह की वार्षिक आय (2022-23) ₹51.58 लाख है. र‍िपोर्ट के अनुसार पवन स‍िंह एक शो के ल‍िए करीब 10 से 15 लाख रुपये चार्ज करते हैं.

Pawan Singh net worth: अंजलि राघव के साथ पवन सिंह ने की है शर्मनाक हरकत

पवन सिंह और अंजलि राघव हाल ही में लखनऊ में एक इवेंट में मौजूद थे. इस दौरान पवन सिंह अंजलि के कमर पर टच करते हुए देखे गए, उस दौरान तो अंजलि राघव ने कोई प्रतिक्रिया नही दी और मंच पर हंसती रही, लेकिन अब अंजलि राघव ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमे वो बोलते हुए नजर आ रही हैं कि

“राम राम जी. पिछले दो दिनों से मैं बहुत परेशान हूं. लोग पूछ रहे हैं कि मैंने प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी या उन्हें थप्पड़ क्यों नहीं मारा. कुछ लोग मुझे मुस्कुराते हुए और इसका आनंद लेते हुए आरोपित कर रहे हैं. क्या कोई सार्वजनिक रूप से बिना सहमति के छुए जाने का आनंद लेगा?”

ALSO READ: एशिया कप 2025 के बाद भारतीय टीम का यह विस्फोटक बल्लेबाज लेगा T20 प्रारुप से संन्यास, 83 मैचों में बना चुका है 2598 रन

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...