Posted inक्रिकेट, न्यूज

एशिया कप 2025 में नहीं चले ये 3 खिलाड़ी, तो समझ लो खत्म हो जायेगा टी20 करियर, दुबारा कभी नहीं मिलेगा मौका

एशिया कप 2025 में नहीं चले ये 3 खिलाड़ी, तो समझ लो खत्म हो जायेगा टी20 करियर, दुबारा कभी नहीं मिलेगा मौका
एशिया कप 2025 में नहीं चले ये 3 खिलाड़ी, तो समझ लो खत्म हो जायेगा टी20 करियर, दुबारा कभी नहीं मिलेगा मौका

एशिया कप की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। टूर्नामेंट के लिए सभी टीम में जो दूसरों से तैयारी में लगी हुई है तो वहीं भारतीय टीम भी एशिया कप टूर्नामेंट के लिए अपनी कमर कसती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि भारत को इस बड़े टूर्नामेंट के लिए 5 तारीख को यूएई के लिए उड़ान भरना है। कुछ गंभीर और बीसीसीआई सिलेक्शन कमेटी द्वारा चुनी गई भारत की 15 सदस्यीय टीम में गिल की वापसी हुई है। वही इस बीच तीन ऐसे खिलाड़ियों का नाम निकलकर सामने आ रहा है कि अगर इन तीन खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन किया तो टीम के कोच उन्हें हमेशा के लिए बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

एशिया कप में खराब प्रदर्शन इन तीन खिलाड़ियों को दिखाएगा हमेशा के लिए बाहर का रास्ता

कुलदीप यादव

इस कड़ी में सबसे पहला नाम आता है कुलदीप यादव का। कुलदीप यादव का अगर टूर्नामेंट में फ्लॉप साबित हुए तो उन्हें टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। दरअसल 30 साल की कुलदीप यादव पिछले काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उन्हें आखिरी बार T20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए देखा गया था। इतना ही नहीं टीम में कई सारे शामिल है। जिसके बाद बसीसीआई ने कुलदीप यादव का चयन लगभग बंद सा कर दिया है। ऐसे में बीसीसीआई खिलाड़ी जहां युवाओं का रुख कर रही है तो वहीं सीनियर खिलाड़ियों को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।

शिवम दुबे

इस कड़ी में दूसरा नाम आता है शिवम दुबे का। शिवम दुबे टूर्नामेंट में अगर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब साबित होते हैं तो सूर्यकुमार यादव के कप्तानी वाली टीम में उन्हें आगे मौका मिलना मुश्किल दिखाई दे रहा है। दरअसल भारतीय टीम में इस समय कई सारे युवा खिलाड़ियों ने अपनी पकड़ को पक्का कर लिया है। जिसके चलते सीनियर खिलाड़ियों को अपनी जगह पक्की करने के लिए हर हाल में अच्छा प्रदर्शन देना होगा। हालांकि शिवम दुबे पिछले सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन उन्हें बतौर रिप्लेसमेंट शामिल किया गया था।

संजू सैमसन

सबसे आखरी नाम आता है भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का। एशिया कप में सैमसंग के अच्छे प्रदर्शन पर तलवार लटकती हुई दिखाई दे रही है एशिया कप में उन्हें अपने बल्ले से कमाल दिखाना होगा अगर वह ऐसा करने में नाकामयाब होते हैं तो आने वाले समय में संजू का पत्ता T20 टीम से कर सकता है।

एशिया कप टीम सिलेक्शन के समय भी बीसीसीआई सिलेक्शन कमिटी साफ शब्दों में यह बात कहती हुई नजर आई थी कि संजू को टीम में केवल इसलिए चुना गया है। क्योंकि T20 टीम में शुभमन गिल यशस्वी जायसवाल मौजूद नहीं थे। ऐसे में संजू को टीम में बने रहने के लिए हर हाल में अच्छा प्रदर्शन देना होगा।

Read More : 6 6 6 6 6….. एशिया कप से पहले SANJU SAMSON की आई आंधी, चौके-छक्के की बारिश, शतक के बाद ठोका तूफानी अर्धशतक

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...