भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम (Team India) अभी हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल कर आई है, जिसमें दोनों ही टीमों ने 2-2 मैचों में जीत हासिल की थी। इस सीरीज के बाद अब भारतीय टीम को इस साल के आने वाले महीनों में कई विदेशी क्रिकेट टीमों के साथ मुकाबले करने जिसके लिए टीम लगतार तैयारी मे लगी हुई है।
इसी के साथ ही भारतीय टीम (Team India) को 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का भी आगाज करना है, जिसके लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान भी कर दिया है, लेकिन एशिया कप (Asia Cup) से पहले श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ियों कि शॉर्ट्स लिस्ट तैयार कर ली गई है, तो आइए आपको भी इसके बारे में आपको भी जानकारी देते हैं।
इस युवा खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है Team India की कप्तानी
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली जिस सीरीज की हम बात कर रहे हैं वह 3 मैचों की वनडे सीरीज है, जिसके लिए टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ी कि बोर्ड ने शॉर्ट् लिस्ट तैयार कर ली है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) की कमान युवा खिलाड़ी शुभमन गिल के हाथों में सौंपी जाने वाली है।
दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम की कमान युवा खिलाड़ी शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई थी, जिसमें भारतीय टीम ने गिल की कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था। यही कारण है कि एक बार फिर से बोर्ड टीम की कमान गिल के हाथों में सौंंपने वाली है। इसी के साथ ही टीम के उप कप्तान की बात करें तो इस पद के लिए बोर्ड ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चुना हैं।
इन खिलाड़ियों को मिलेगा सुनहरा मौका
श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए बोर्ड जिस टीम का ऐलान करने वाली है। उसमे कई बेहतरीन खिलाड़ी को मौका दिया जाने वाला है। इन खिलाड़ियों की बात करें तो उसमें विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल, साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है।
इतना ही नही टीम में कई बेहतरीन घातक और तेज गेंदबाजों को भी मौका दिया जाने वाले है, जिसमें प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज के साथ ही कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है, जो कि इस सीरीज के लिए टीम में शामिल किए जा सकते हैं, लेकिन अभी इस बात का आधिकारिक ऐलान नही किया गया है।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित Team India
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम (Team India) की बात करें तो उसमें शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अभिषेक शर्मा, साई सुदर्शन, शिवम दूबे, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, वाशिंटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाने वाला है।