IND vs BAN Test series

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज अगले महीने 19 सितंबर से खेली जायेगी. भारतीय टीम (Team India) इसके लिए पूरी तैयारी में लगी है, क्योंकि आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) के लिहाज से ये सीरीज बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है. बीसीसीआई (BCCI) ने इसी वजह से सीनियर्स खिलाड़ियों को भी दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) खेलने का निर्देश दिया है.

अगर भारतीय टीम, बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को इस टेस्ट सीरीज में शिकस्त देने में सफल रही तभी टीम इंडिया तीसरी बार आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC WTC) के लिए क्वालीफाई कर पाएगी नहीं तो भारतीय टीम का सपना यहीं टूट जायेगा. वहीं इसके बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है.

IND vs BAN: श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव होंगे नजरअंदाज

बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई एक बार फिर अनुभवी सीनियर्स खिलाड़ियों पर विश्वास दिखा सकती है. पिछले 1 सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की भारतीय टीम में एक बार फिर वापसी हो सकती है, वहीं श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव और जैसे युवा खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया जा सकता है.

भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथो में होगी, तो विराट कोहली का खेलना भी तय है. वहीं टीम इंडिया 2 ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को टीम में शामिल कर सकती है, जिसमे से कोई 1 कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएगा. वहीं कप्तान रोहित शर्मा 2 विकेटकीपर बल्लेबाज लेकर बांग्लादेश का सामना करते हुए दिखाई देंगे.

ऋषभ पंत का खेलना तय है, तो वहीं दूसरे विकेट कीपर के रूप में ध्रुव जुरेल को मौका दिया जा सकता है. ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में जब ध्रुव जुरेल को मौका मिला था, तो इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करके सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था.

IND vs BAN: इन गेंदबाजों को बांग्लादेश के खिलाफ मिल सकता है मौका

बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टीम इंडिया में स्पिनर्स को मौका दिया जाना तय है. ये सीरीज भारत में खेली जाएगी और भारतीय पिचें स्पिनर्स की मददगार होती हैं, ऐसे में भारतीय चयनकर्ता स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूती देना चाहेंगे. इसी वजह से टीम इंडिया के 2 रेगुलर स्पिनर्स रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को मौका मिलना तय है. वहीं तीसरे स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव और बतौर आलराउंडर अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है.

इसके अलावा तेज गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट में नजर आ सकते हैं. वहीं बाकी के तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है.

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले और दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

ALSO READ: विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं इस भारतीय खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया टीम में खेलते देखना चाहते हैं स्टीव स्मिथ