भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) अभी कुछ दिनों पहले ही इंग्लैंड दौरे से आई है। जहां पर क्रिकेट टीम इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलकर रही है। इंग्लैंड दौरे के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया था उसकी कमान युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंपी गई थी, जिसमें टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया था।
इस दौरे पर भारतीय टीम (Team India) ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में से 2 मैचों में जीत हासिल की थी। इसी के साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भी 2 मैचों में जीत हासिल की थी, जिसके चलते सीरीज पूरी तरह से ड्रा रही थी। सूत्रों कि माने तो एक बार फिर से टीम इंग्लैंड का दौरा करने वाली है, जिसके लिए BCCI टीम में बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। तो आइए आपको भी इसके बारे में जानकारी देते हैं।
शुभमन गिल बन सकते हैं Team India के नए कप्तान
सबसे पहले आपको इस बारे में जानकारी दे देते हैं, इंग्लैंड दौरा इस साल नही बल्कि अगले साल होने वाला है। जहां पर वनडे इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ वनडे सीरीज खेली जाने वाली है।
शुभमन गिल को कप्तान बनाने का मुख्य कारण यह है कि भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जिन्हें फैंस हिटमैन के नाम से भी जानते हैं, वो जल्द ही वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।
यही कारण है कि BCCI एक बार फिर से इंग्लैंड दौरे के लिए युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को टीम की कमान सौंप सकती है, लेकिन अभी इस बात का आधिकारिक ऐलान नही किया गया है।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का शेड्यूल
हम यहां पर जिस इंग्लैंड दौरे पर वनडे सीरीज के बात कर रहे हैं उसके शेड्यूल के बारे में बात करें तो यह सीरीज साल 2026 के जुलाई महीने में खेली जाने वाली है।
इस सीरीज का आगाज 16 जुलाई 2025 से होने वाला है, लेकिन इस सीरीज के लिए खिलाड़ियों का चयन अभी से ही शुरु कर दिया गया है, जिससे समय आने पर टीम में बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया जा सके।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 जुलाई 2025 को खेला जाएगा। दूसरे वनडे मैच की बात करें तो वह 16 जुलाई को खेला जाने वाला है। फैंस इस सीरीज का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India
इंग्लैंड के खिलाफ साल 2026 में होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम की बात करें तो उसमें शुभमन गिल (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन ( विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, रवींद्र जेडजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, वाशिंटन सुंदर, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप सिंह, मयंक यादव जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है।