एशिया कप 2025 की टीम में जब से संजू सैमसन को मौका मिला है। तब से उनका बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा है संजू अपने बल्ले से एक के बाद एक तूफानी पारी खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। मौजूदा समय में संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग में जबरदस्त पारी खेलकर न सिर्फ सबको हैरान कर दिया। संजू सैमसन ने धमाल मचाते हुए एशिया कप से पहले ही प्लेइंग इलेवन में अपनी दावेदारी को मजबूत किया है। केरल क्रिकेट लीग 2025 में संजू ने 89 रन बनाए। लेकिन इस बीच हैरानी की बात यह है कि संजू सैमसन इस दौरान एक गेंद में 13 रन बनाने में भी कामयाब हुए।
इस तरह से संजू सैमसन ने एक गेंद पर बटोरे 13 रन
Just Sanju reminding everyone how much fun batting can look 🤌#KCL2025 pic.twitter.com/pfYVLkFx8N
— FanCode (@FanCode) August 26, 2025
दरअसल संजू सैमसन की टीम कोच्चि ब्लू टाइगर्स और त्रिशूर टाइटंस के मैच के दौरान तिरुवनंतपुरम में ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में ये मुकाबला खेला गया । जहां संजू ने अपनी पारी में चार चोक्के और 9 छक्के लगाए हालांकि इस दौरान त्रिशूल की ओर से पांचवा ओवर सिजोमोन जोसफ
डालने आए थे संजू ने ओवर की चौथी बॉल पर छक्का लगाया अंपायर ने जिसे नो बॉल करार दिया हालांकि जिसे गेंदबाज को दोबारा गेम डालनी पड़ी और इस बार संजू ने मिड ऑन में एक और छक्का लगाया। इस तरह से पांचवी ओवर की चौथी बॉल पर कुल मिलाकर 13 रन हो गए।
51 गेंद पर संजू की 121 रनों की पारी
संजू सैमसंन का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है उन्होंने इस मुकाबले में नहीं बल्कि पिछले मुकाबले में Aries Kollam Sailors के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी की उन्होंने इस दौरान 51 गेंदों पर 101 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि दौरान उन्होंने 14 चोक्के और 7 छक्के भी लगाए इस समय उनका स्ट्राइक रेट 237.25 का था बता दें कि संजू ने अब तक कुल मिलाकर तीन मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 121 रन 81 और 139 की पारी भी देखने को मिली है।
एशिया कप से पहले दिखाई प्रचंड फॉर्म
9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए संजू सैमसन का चयन भारतीय टीम में किया गया है। साल 2023 में उन्हें रिजर्व प्लेयर के रूप में मौका मिला था। लेकिन केएल राहुल की वापसी के बाद कोई भी मौका नहीं खेल पाए थे। इस बार एशिया कप से पहले संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी करके यह बड़े संकेत दे दिए हैं कि वह बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं और कप्तान सूर्यकुमार यादव उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं।
हालांकि उनके प्रदर्शन के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर की मुश्किल है भी बढ़ गई है। क्योंकि टीम में गिल को भी शामिल किया गया है लेकिन संजू के खतरनाक प्रदर्शन को देखकर उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करना भारतीय टीम के लिए बड़ी गलती साबित हो सकती है।