एशिया कप को शुरू होने में महज कुछ ही दिनों का समय शेष बचा है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है । एशिया कप के लिए सूर्या को जहां टीम का कप्तान बनाया गया है तो वही 6 महीने से भारत की T20 टीम से बाहर चल रहे शुभमन गिल को बीसीसीआई के चयन करता हूं उन्हें कप्तानी का पद दिया है। अगले साल भारत को T20 वर्ल्ड कप खेलना है। जिसको देखते हुए एशिया कप काफी अहम माना जा रहा है। खबरों की माने तो एशिया कप के साथ ही अब T20 वर्ल्ड कप के लिए भी भारतीय टीम का चयन लगभग पक्का हो चुका है।
T20 वर्ल्ड कप मैं टीम की कमान संभालेंगे सूर्या
लंबे समय से भारत के T20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव भी टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं। हालांकि सूर्यकुमार यादव को जब से भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है तब से लगातार उनकी कप्तानी में भारत में एक भी सीरीज नहीं हारी है। हालांकि अब एशिया कप में एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव ही टीम के कप्तान के रूप में दिखाई देने वाले हैं। बीसीसीआई आगामी T20 वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम के कप्तानी में कोई भी फिर बदल नहीं करना चाहती है।
T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में नहीं होगा कोई बड़ा बदलाव
भारत को अगले साल T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है जिसके लिए बीसीसीआई और टीम के हेड कोच गंभीर ने इस साल एशिया कप के सिलेक्शन से ही इस बड़े टूर्नामेंट की तैयारी शुरू करती है। टीम में अभिषेक शर्मा संजू सैमसन और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को जगह दी है, तो वहीं जसप्रीत बुमराह को भी एशिया कप की टीम के लिए चुना गया है।हालांकि गेंदबाजी डिपार्टमेंट के लिए जसप्रीत बुमराह, अशदीप सिंह, हर्षित राणा को चुना गया है।
वर्ल्ड कप टीम में नहीं होगा बड़ा बदलाव
अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में T20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए भारत (Team India) की टीम अभी से सामने आ चुकी है, खबरों की माने तो अगले साल T20 वर्ल्ड कप के लिए बोर्ड टीम में कुछ खास बदलाव नहीं करेगा। एशिया कप की ही टीम T20 वर्ल्ड कप में खेलती हुई नजर आएगी।
Read More : एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के लिए दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन हुई फाइनल, बदल गया ओपनर