भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का इस साल का शेड्यूल काफी ज्यादा व्यस्त रहने वाला है। इस साल के बाद अगले साल यानी कि 2026 में भी टीम को कई सारे देशों का दौरा करना है। मौजूदा समय में भारतीय टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए तैयारी में लगी हुई है, जिसके लिए भारतीय टीम में कई सारे बेहतरीन और विस्फोटक प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है कि BCCI ने साल 2026 में होने वाले अफगानिस्तान (Afghanistan National Cricket Team) के खिलाफ 1 मैच की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है, जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) की सम्भावित टीम सामने आ रही है। तो आइए इसके बारे में आपको भी जानकारी देते हैं।
IPL में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी का डेब्यू
IPL 2025 में RR टीम का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने IPL में डेब्यू करते ही टीम के लिए कई सारी विस्फोटक पारियां खेली है। इस सीजन खिलाड़ी ने RR टीम के लिए कुल 7 मैच खेली थी, जिसमें खिलाड़ी ने लगभग 36 के औसत से बल्लेबाजी करते हुए अपने खाते में कुल 252 रन बनाए हैं।
वैभव सूर्यवंशी के इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखने के बाद उन्हे अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू करने का मौका मिलने वाला है।
इस खिलाड़ी के हाथो में होगी Team India की कमान
BCCI अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली 1 मैच की टेस्ट और 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया है। उसकी कप्तानी IPL में पंजाब किंग्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के हाथों में सौंपी गई है।
श्रेयस अय्यर ने इस सीजन IPL में अपनी टीम को कप्तानी रहते हुए फाइनल मुकाबले तक पहुंचा था, लेकिन फाइनल में श्रेयस अय्यर की टीम को निराशा ही हाथ लगी थी।
वहीं बीते साल श्रेयस अय्यर ने KKR कि कप्तानी करते हुए टीम को IPL का खिताब दिलाया था। इस बेहतरीन प्रदर्शन के कारण ही अय्यर को अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए भारतीय टीम का कप्तान चुना गया है।
अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India
साल 2026 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम कि बात करें तो उसमें श्रेयस अय्यर (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर) वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे, शिवम दुबे, प्रियांश आर्य, अक्षर पटेल, दिग्वेश राठी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्तीस, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाने वाला हैं।