IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का सिलेक्शन लगभग पक्का हो चुका है भारत को पहले अगस्त में बांग्लादेश (IND vs BAN) का दौरा करना था लेकिन यह आखिरी समय पर राजनीतिक कारण की वजह से रद्द हो गया लेकिन खबरों की माने तो सितंबर के महीने में अगले साल भारत बांग्लादेश का दौरा कर सकती है और दोनों देशों के बीच t20 सीरीज की शुरुआत भी हो सकती है हालांकि टीम इंडिया में एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव ही कप्तानी पद को संभालते हुए नजर आएंगे ।
IND vs BAN सूर्या के हाथों में होगी टीम की कमान
IND vs BAN T20 सीरीज (IND VS BAN) दौरे पर T20 के नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव है । सूर्यकुमार वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ही भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं और उन्होंने अपनी कप्तानी के दौरान भारत कोई भी सीरीज नहीं हारने दी है। साल 2024 में भारतीय दौरे (IND vs BAN) पर आई बांग्लादेश की टीम के खिलाफ भी टीम इंडिया ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। सूर्या के साथ-साथ अक्षर पटेल भी मैदान में उप कप्तानी का पद संभाल सकते हैं।
IND vs BAN गिल को आराम, ऋतुराज, यशस्वी, को मौका
IND vs BAN टी 20 सीरीज के लिए टीम में बीसीसीआई शुभमन गिल को आराम देने की तैयारी कर रही हैं। दरअसल भारत को इस दौरान एक के बाद एक सीरीज में भाग लेना हैं। जिसको देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस फैसले को लेने की तैयारी कर रही हैं। वहीँ भारतीय टीम में गिल को आराम देने के साथ ऋतुराज, यशस्वी जायसवाल की टीम में वापसी कराने की तैयारी कर रही हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी सुर्या की कप्तानी वाली टीम में जल्दी ही अपनी वापसी को दर्ज कराएंगे।
भारत ने जीती थी पिछली सीरीज
दरअसल भारत और बांग्लादेश के और बांग्लादेश के बीच आखिरी बार T20 सीरीज साल 2024 में खेली गई थी और इस सीरीज में भारत ने 3-0 से जीत को अपने नाम किया था एक बार फिर भारतीय टीम की निगाहें बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज खेलने के साथ-साथ जीतने पर होगी। हालांकि सूर्यकुमार की कप्तानी में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है यह देखना भी बेहद दिलचस्प होने वाला है।
IND VS BAN सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज के संभावित टीम इंडिया
ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर , हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जरेल।