Posted inक्रिकेट, न्यूज

शुभमन गिल हुए टीम से बाहर, एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका! यह बीमारी बनी बड़ी वजह

शुभमन गिल हुए टीम से बाहर, एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका! यह बीमारी बनी बड़ी वजह
शुभमन गिल हुए टीम से बाहर, एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका! यह बीमारी बनी बड़ी वजह

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. हालाँकि अब टूर्नामेंट में शुरू होने मे अभी भी वक्त है. 9 सितम्बर से UAE के अबू धाबी और दुबई के मैदान में पूरा टूर्नामेंट खेला जायेगा. भारत ट्रॉफी का बड़ा दंवेदार है हालाँकि पाकिस्तान के साथ भारत को एक ग्रुप में रखा गया है. इस बार युवा खिलाड़ियों पर ही भरोसा जताया गया है. ऐसे में भारतीय टीम के कई युवा खिलाड़ी को मौका मिला है, जिसमे एक नाम शुभमन गिल भी है. जिनको उपकप्तान टी20 में बनाया गया है. ऐसा कप से पहले इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में कप्तानी कार चुके है जिसका फायदा इस टूर्नामेंट में देखने को मिल सकता है. हालाँकि शुभमन गिल को लेकर बड़ा झटका लगा है.

शुभमन गिल हुए टीम से बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम में टी20 के उपकप्तान शुभमन गिल है. एशिया कप से पहले दलीप ट्रॉफी खेली जानी जो 28 अगस्त से शुरू होगी. वह इस घरेलु ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल इस समय बीमार हैं. इसकी वजह से वो 28 अगस्त से 15 सितंबर तक बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में होने वाली दलीप ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इस टूर्नामेंट में शुभमन गिल नार्थ जोन की कप्तानी करने वाले थे. इस लिए टीम को बड़ा झटका लगा है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI के फिजियो ने भी शुभमन गिल को दलीप ट्रॉफी में न खेलने की सलाह दी है. हालांकि अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

गिल के जगह यह खिलाड़ी हो सकता कप्तान

शुभमन गिल इस टूर्नामेंट से बाहर होते है तो नार्थ जोंन का मुकाबला ईस्ट ज़ोन से होना है ऐसे में नार्थ जोन के बल्लेबाज अंकित कुमार को टीम का उप कप्तान बनाया गया है. गिल के न खेलने पर उनको टीम की कमान मिल सकती है.

नॉर्थ जोन: शुभमन गिल (कप्तान), शुभम खजुरिया, अंकित कुमार (उप-कप्तान), आयुष बडोनी, यश ढुल, अंकित कलसी, निशांत संधू, साहिल लोटरा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, औकिब नबी, कन्हैया वाधवान।

ALSO READ:IND VS AUS: अभिषेक-शिवम दुबे बाहर, अय्यर-जायसवाल-सिराज की वापसी, ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...