IND VS SA: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम मौजूदा समय में कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेल रही है। हालांकि भारत को अगले महीने एशिया कप में भाग लेना है और उसके बाद भी भारतीय टीम को एक के बाद एक सीरीज में भाग लेना है। हालांकि इस बीच भारत को अफ्रीका IND VS SA क्रिकेट के तीनों प्रारूप में सीरीज खेलनी है।
जिसके लिए IND VS SA साउथ अफ्रीका की टीम भारत का दौरा करेगी। जिसके लिए बीसीसीआई सीरीज में न सिर्फ खिलाड़ियों को आजमाने की बल्कि यहां पर बनाई गई टीम को ही आगामी वर्ल्ड कप में मैदान पर उतरने की भी तैयारी करेगी।
IND VS SA रोहित के खिलाफ बड़ा एक्शन लेगी बीसीसीआई
दरअसल साउथ अफ्रीका IND VS SA के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई रोहित शर्मा के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की तैयारी कर रही है। खबरों की माने तो बीसीसीआई रोहित शर्मा को वनडे फॉर्मेट में टीम के कप्तान से हटकर श्रेयस को वनडे का कप्तान बनने के बारे में विचार कर रही है। रोहित का 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक फिट रह पाना भारतीय टीम के लिए काफी मुश्किल है। लगातार बढ़ती हुई उमर को देखते हुए बीसीसीआई यह बड़ा फैसला ले सकती है।
कोहली को भी नहीं मिलेगी जगह
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज (ND VS SA) के लिए रोहित शर्मा की तरह ही विराट कोहली को भी भारतीय टीम में जगह बना पाना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है। दरअसल विराट भी रोहित की तरह ही T20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं और वनडे क्रिकेट में ही सक्रिय है। हालांकि उनकी बढ़ती उम्र भी इस बीच में सबसे बड़ा रोड़ा बन रही है। फिलहाल उनकी उम्र 37 साल है और वनडे वर्ल्ड कप तक वह 39 साल के हो जाएंगे। इस वजह से वह अब तक खेल सकते हैं लेकिन उन्हें खिलाने का फैसला बीसीसीआई का ही होगा। खबरों की माने तो बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा जोर दे रही है।
भारत बनाम साउथ (ND VS SA) अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला वनडे 30 नवंबर 2025 जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम
दूसरा वनडे 3 दिसंबर 2025 शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
तीसरा वनडे 6 दिसंबर 2025 डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम
साउथ अफ्रीका बनाम भारत के लिए संभावित भारतीय टीम
शुबमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रित बुमरा