Rinku SIngh: भारत को अगले महीने एशिया कप में हिस्सा लेना है। जिसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का भी ऐलान कर दिया है। हालांकि T20 एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में Rinku SIngh को भी जगह दी गई है। आईपीएल के बाद से ही क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे Rinku SIngh हाल ही में यूपी T20 लीग 2025 में अपनी दमदार वापसी की है। Rinku SIngh क्रिकेट के मैदान में अपना दमदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।
क्रिकेट के मैदान में छाए Rinku SIngh
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज Rinku SIngh का तूफान देखने को मिला। यूपी T20 लीग का नवां मुकाबला गोरखपुर लायंस और मेरठ मार के बीच में खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए गोरखपुर लायंस ने 20 ओवर में 9 विकेट नुकसान पर 167 रन बनाए तो 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी मेरठ की टीम की शुरुआत काफी खराब रही और चार बल्लेबाज 38 रनों के नुकसान पर ही अपना विकेट गंवा बैठे हालांकि इसके बाद मैदान पर उतरे Rinku SIngh ने मैदान पर तूफानी पारी खेली सब युवराज के साथ मिलकर 65 गेंद में 130 रन बना गोरखपुर की टीम से जीत को छीनकर अपने नाम किया। रिंकू ने नाबाद 108 रनों की पारी खेली।
𝙍𝙄𝙉𝙆𝙐 𝙎𝙀𝙏𝙎 𝙀𝙆𝘼𝙉𝘼 𝙊𝙉 𝙁𝙄𝙍𝙀, 𝙐𝙋 𝙁𝙄𝙍𝙀 𝘽𝙍𝙄𝙂𝘼𝘿𝙀 𝘾𝘼𝙇𝙇𝙀𝘿 𝙄𝙉
Watch live on @SonyLIV and @SonySportsNetwk. #UPT20League #ANAXUPT20League #KhiladiYahanBantaHai #MMvsGGL [ Rinku Singh ] pic.twitter.com/yvxZbpKNcI
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 21, 2025
गोरखपुर लायंस की हुई खराब शुरुआत
मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोरखपुर की टीम की शुरुआत बिल्कुल भी खास नहीं रही पहले विकेट तीन रन के स्कोर पर गिर गया तो वहीं आर्यन बिना खाता खोले ही अपना विकेट गवा बैठे। हालांकि इसके बाद कप्तान ध्रुव जेल और आकाशदीप दूसरे विकेट के लिए 45 रन बनाने का काम किया तो वहीं ध्रुव ने अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा 32 गेंद में छह चोक्के की मदद से 38 रनों की पारी के लिए हालांकि आकाशदीप ने 16 गेंद में 23 रन बनाए जबकि निशांत ने 24 गेंद में 37 रन बनाए शिवम ने नाबद 35 रन बनाए गोरखपुर 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाने में कामयाब हुई। जबकि मेरठ की तरफ से विशाल चौधरी और विजय कुमार ने तीन-तीन विकेट हासिल की है
Rinku SIngh ने दिखाया दमदार फॉर्म
अभिषेक का 2025 से पहले रिंकू सिंह ने अपना शानदार फार्म में वापसी कर ली है। वह इस टूर्नामेंट की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए बड़े दावेदार भी बन चुके हैं। रिंकू के पास वह काबिलियत मौजूद है कि वह निचले क्रम में उतरकर न सिर्फ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर चुके हैं बल्कि टीम की जीत में भी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।