IND VS SA : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 के चक्र की शुरुआत करते हुए भारत ने पहले इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है। शुभमन की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज को दो-दो से ड्रा करने में सफल रही है। हालांकि भारत को अब इसी चक्र में अगली सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है जिसके लिए IND VS SA साउथ अफ्रीका की टीम भारत का दौरा करेगी। बीसीसीआई के सचिव और हेड कोच गौतम गंभीर ने इसके लिए टीम सिलेक्शन का काम भी शुरू कर दिया है जिसमें कई धुरंधर खिलाड़ियों को जगह दी गई है।
IND VS SA शुभमन गिल संभालेंगे टीम की कप्तानी
इंग्लैंड के खिलाफ बतौर टेस्ट कप्तान 4 शतक लगाने वाले शुभमन गिल एक बार फिर से IND VS SA साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया है और सिलेक्टर्स एक बार फिर उन पर पूरा भरोसा जताते हुए आगामी सीरीज के लिए भी उन्हें ही टीम का कप्तान नियुक्त करेंगे।
IND VS SA टेस्ट सीरीज में हार्दिक पांड्या की वापसी
2018 के बाद से ही टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हार्दिक पांड्या कि अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम में वापसी होती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल हार्दिक अपनी खराब फिटनेस की वजह से टेस्ट टीम से बाहर हुए थे। लेकिन अब वह पूरी तरीके से ठीक है जिसको देखते हुए बीसीसीआई उन्हें इस टीम का हिस्सा बना सकती है। दरअसल हार्दिक की मौजूदगी भारतीय टीम में साउथ अफ्रीका की तेज दरार पिच को देखते हुए भी काफी ज्यादा अहम है। हार्दिक न केवल मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करके टीम को मजबूती देंगे बल्कि गेंदबाजी में भी लंबे स्पेस फेंक सकते हैं । सिलेक्टर्स की माने तो नीतीश रेड्डी जैसे युवा खिलाड़ियों के अनुभव की कमी को हार्दिक की मौजूदगी अच्छे से पूरा कर सकती है।
IND VS SA के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
शुभ्मन गिल, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल, अभिमन्यु ईश्वर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।
Read More : IND vs SA: गिल, यशस्वी को मौका, हार्दिक कप्तान, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम