Posted inक्रिकेट, न्यूज

शुभमन गिल नहीं होंगे वनडे कप्तान, BCCI ने किया फाइनल, रोहित की जगह यह खिलाड़ी होगा नया ODI कप्तान

शुभमन गिल नहीं होंगे वनडे कप्तान, BCCI ने किया फाइनल, रोहित की जगह यह खिलाड़ी होगा नया ODI कप्तान
शुभमन गिल नहीं होंगे वनडे कप्तान, BCCI ने किया फाइनल, रोहित की जगह यह खिलाड़ी होगा नया ODI कप्तान

पिछले 1 साल से भारतीय क्रिकेट की दुनिया में काफी ज्यादा फेरबदल देखने को मिले है। इंग्लैंड सीरीज से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने रिटायरमेंट का ऐलान किया तो वही युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को BCCI ने टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया। इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा की गई जिसमें फिर एक बार बीसीसीआई ने गिल पर विश्वास दिखाते हुए उन्हें टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया। हालांकि अय्यर को T20 में टीम का कप्तान बनाया जाना था लेकिन BCCI  ने अपना फैसला बदल लिया और अय्यर को वनडे का कप्तान बनने पर बोर्ड विचार कर रहा है।

BCCI लंबे समय से कर रही है चर्चा

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर T20 टीम में कप्तान चुने जाने के लिए काफी ज्यादा करीब थे। लेकिन उन्हें दुबई में होने वाले एशिया कप के लिए कप्तानी पद नहीं दिया गया। BCCI के सूत्रों ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों पहले ही क्रिकेट के तीनों प्रारूप के भविष्य को लेकर के कई बार ऑफिशियल और अनऑफिशियल बातचीत हुई है। हालांकि अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए मैच विनिंग पारी खेली है और भारत को चैंपियन बनने में बड़ी भूमिका भी निभाई है।

वनडे फॉर्मेट के कप्तान बनेगे अय्यर

हालांकि अय्यर के वनडे में भी आंकड़े काफी ज्यादा शानदार है। BCCI  के सूत्रों का कहना है कि उस समय की स्थिति के हिसाब से तब निर्णय लिया गया था इस समय इतना क्रिकेट हो रहा है कि कोई भी खिलाड़ी तीनों प्रारूप में लगातार कप्तान के तौर पर नहीं खेल सकता है। ऐसे में गिल को टेस्ट की कप्तानी दी गई साथ में T20 की उपकप्तानी देकर छोटे प्रारूप के भविष्य के कप्तान पर उनको देखा जा सकता है। हालांकि रोहित अभी वनडे टीम के कप्तान है और वह 38 वर्ष के हो गए हैं।

रोहित के फैसले पर टिकी है अय्यर की कप्तानी

कुछ समय पहले तक ऐसी खबरें आ रही थी कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाली वनडे सीरीज में रोहित और विराट दोनों ही खिलाड़ियों की आखिरी सीरीज हो सकती है। लेकिन अभी तक इसकी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। यह दोनों ही खिलाड़ी T20 और टेस्ट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं और भविष्य पर क्या फैसला करते हैं उसे पर कई सारी चीज निर्भर करती है रोहित अपने भविष्य पर क्या फैसला लेते हैं। यह उसे समय पर तय होगा कि श्रेयस कब टीम के कप्तान बनेंगे लेकिन खबरों की माने है तो बीसीसीआई और टीम प्रबंधन अय्यर को 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक कप्तान के तौर पर देख रहा है।

Read More : एशिया कप 2025 से पहले BCCI ने चली बड़ी चाल, 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को सौंपी टीम की कप्तानी

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...