भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI ने हाल ही में एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है। एशिया कप 2025 के लिए जहां कई सारे खिलाड़ियों ने टीम में अपनी जगह पर की की है तो वही शुभमन गिलको टीम का उपकप्तान बनाया गया है। लेकिन इस बीच BCCI सिलेक्टर्स ने टीम के इस गेंदबाज को बाहर का रास्ता दिखाकर न सिर्फ फैंस को निराश किया है बल्कि सिलेक्टर्स के द्वारा उठाया गया यह कदम उनके करियर को भी खत्म कर रहा है। इस क्रिकेटर के पास अब संन्यास लेने के अलावा कोई भी दूसरा ऑप्शन नहीं बचा है। भारत की वनडे और T20 टीम दोनों से ही इस खिलाड़ी का पत्ता लगभग साफ हो चुका है।
इस खिलाड़ी के करियर को खत्म कर रही है BCCI
दरअसल T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के सबसे कामयाब स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को BCCI ने भारत की T20 टीम से भी बाहर कर दिया है। चहल को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया है। जबकि स्पिनर चहल भारत के सबसे कामयाब स्पिन गेंदबाज खिलाड़ियों में से एक है। इतना ही नहीं टीम इंडिया के लिए T20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज भी हैं।
चहल इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतरीन आकड़ें
युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए अब तक 80 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 96 विकेट ले चुके हैं। हालांकि T20 इंटरनेशनल में युजवेंद्र चहल का बेहतरीन बोलिंग स्कोर 25 रनों के नुकसान पर 6 विकेट है। चहल ने 72 वनडे मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 121 विकेट लिए हैं। हालांकि वनडे इंटरनेशनल मैचों में चहल का बेस्ट बोलिंग स्कोर 42 रन के नुकसान पर 6 विकेट रहा है। इतना ही नहीं चहल वनडे इंटरनेशनल मैचों में दो बार पांच विकेट भी ले चुके हैं।
बीसीसीआई द्वारा ठगा गया ये खिलाड़ी
बीसीसीआई के सिलेबस में चल को एशिया कप के लिए टीम में जगह नहीं दी है। हालांकि सिलेक्टर्स ने इससे पहले चहल को इसी साल फरवरी और मार्च में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी मौका नहीं दिया था। इस खिलाड़ी को टीम का हिस्सा नहीं बना रही है। इसको देखते हुए यह माना जा रहा है कि सिलेक्टर्स चहल को वनडे और T20 दोनों ही फॉर्मेट में थक रहे हैं।
Read More : एशिया कप 2025 से पहले BCCI ने चली बड़ी चाल, 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को सौंपी टीम की कप्तानी