एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए अभी तक भारतीय टीम (Team India) का ऐलान नही हुआ है. 20 अगस्त तक इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के ऐलान होने की उम्मीद है. भारतीय टीम पिछले बार इस टूर्नामेंट की विजेता रही थी ऐसे में इस बार भी टीम इंडिया ट्रॉफी को अपने साथ एक बार फिर लाना चाहेगी. एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया लगभग फाइनल हो चुकी है.
भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जल्द ही एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए जल्द ही टीम का चुनाव कर सकते हैं. गौतम गंभीर इस दौरान कुछ खिलाड़ियों को एशिया कप 2025 से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
गौतम गंभीर इन खिलाड़ियों को दिखा सकते हैं एशिया कप से बाहर का रास्ता
भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से जिन 4 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं, उनमे पहला नाम केकेआर को आईपीएल 2024 जीताने वाले और पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुँचाने वाले श्रेयस अय्यर हैं. श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन इस फ़ॉर्मेट में बेहद शानदार है, लेकिन उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल है.
श्रेयस अय्यर के अलावा यशस्वी जायसवाल की भी टीम इंडिया में जगह बनती हुई नही दिख रही है. भारत के पास पहले से ही इस फ़ॉर्मेट में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं, वहीं शुभमन गिल को भी टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. ऐसे में यशस्वी जायसवाल का बाहर होना तय है.
Asia Cup 2025 से ये 2 खिलाड़ी भी हो सकते हैं बाहर
श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल के अलावा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर को भी बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. मोहम्मद सिराज ने अभी हाल ही में जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन किया था और भारत को अंतिम टेस्ट मैच में जीत दिलाई थी, ऐसे में उन्हें एशिया कप 2025 से आराम दिया जा सकता है.
मोहम्मद सिराज के वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है, क्योंकि इस खिलाड़ी ने भारत के लिए इंग्लैंड में सभी 5 मैच खेले थे और एशिया कप 2025 के बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है ऐसे में मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है.
मोहम्मद सिराज के अलावा कोच गौतम गंभीर दीपक चाहर को भी नजरअंदाज कर सकते हैं. दीपक चाहर का प्रदर्शन भारत के लिए तो शानदार रहा है, लेकिन एशिया कप 2025 में उनकी जगह बनती हुई नही दिख रही है. भारत के पास अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत कर सकते हैं. ऐसे में दीपक चाहर को इस टीम में शामिल किया जाना मुश्किल है.
ALSO READ: सूर्या (कप्तान), जितेश, गिल , अर्शदीप … Asia Cup 2025 के लिए अभी-अभी घोषित हुई 15 सदस्यीय टीम